प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के साथ लगातार हो रहे अन्याय अत्याचार – चंद्रप्रकाश सूर्या

प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के साथ लगातार हो रहे अन्याय अत्याचार – चंद्रप्रकाश सूर्या

बिलासपुर : – भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला बिलासपुर द्वारा प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के साथ लगातार हो रहे अन्याय अत्याचार, हत्या व दुष्कर्म के खिलाफ महामहिम राज्यपाल महोदया छत्तीसगढ़ शासन के नाम अनुविभागीय अधिकारी महोदय के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।


मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सूर्या एवं महामंत्री योगेश बोले ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से लगातार प्रदेश भर में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ बढते अन्याय, अत्याचार हत्या व दुष्कर्म की घटनाए तेजी से बढी है जिसके कारण इस वर्ग में लोगों में दहसत का वातावरण बन गया है। दोषियों के खिलाफ सरकार द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं करना इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस सरकार द्वारा घटनाओं में लिप्त दोषियों का वरद हस्त है इसलिए दोषियों के हौसले बुलंद है।

इन नेताओं ने कहा कि 13 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया है। इन नेताओं ने कहा कि अगर इस वर्ग के लोगों के उपर हो रहे अत्याचार या घटनाएं नही रूकी तो भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेश के साथ जिले भर में भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सूर्या, जिला महामंत्री योगेश बोले, प्रमोद सागर, जितेन्द्र अंचल, विनोद सोनकर, राहुल शिव रामवार, चितरेश परिहार, मदनलाल रात्रे, ज्ञान शिव बन्दे, जितेन्द्र भाव सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *