कोसला/पामगढ़/जांजगीर-चांपा
दिनांक- 12/11/2024
मंगलवार को देव उठनी एकादशी के अवसर पर कौशल्या देवी मंदिर प्रांगण में स्थित तुलसी महारानी की पूजा अर्चना की, जिसके लिए भक्तों ने तुलसी महारानी का विषेश श्रृंगार किया था,
तूलसी के चबूतरे को वस्त्र पहना गया था, तुलसी के ऊपर चुनरी चढ़ाई गई, दीप जलाकर व रंगोली बनाकर चबूतरे को सुंदर और आकर्षक बनाया गया, साथ ही तुलसी के उपर गन्ने से मंड़प भी बनाया गया।
जिसके बाद भक्तों ने भोग लगाकर ‘तुलसी महारानी नमो-नमो’ की आरती गाते हुए चबुतर के सात परिक्रमा लगाए।
इस तरह से कौशल्या देवी मंदिर में भक्तों ने विधि-विधान पूर्वक तुलसी की पूजा अर्चना की और देव उठनी एकादशी के सुअवसर पर सभी को बधाईयां एवं शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर भक्तों में आनंद सिंह कंवर, विनोद कुमार कश्यप, अशोक कुमार साहू, सीताराम पटेल, गुलाब चंद पटेल, मोहन कंवर, संतोष पटेल, हुलेश कुमार साहू, तेजराम कश्यप, मुकुंद सिंह कंवर एवं गौरव तिवारी मौजूद रहे।
Author Profile
Latest entries
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..
- जांजगीर चापा2024.11.17विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल की ग्राम जोगीदीप में बैठक सम्पन्न
- जांजगीर चापा2024.11.17भाजपा कार्यकर्ता रूपचंद साहू ने जन्मदिवस किया वृक्षारोपण