पामगढ़/जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़)
दिनांक 03/112024
माता कौशल्या देवी की जन्मभूमि ग्राम कोसला में एतिहासिक मंदिरों एवं साक्ष्य का गहराई पूर्वक अवलोकन करने के उद्देश्य से डॉ शांति कुमार कैंवर्त्य ने गांव के वरिष्ठ नागरिकों के साथ सभी प्राचीन मंदिरों एवं स्थानों का भ्रमण किया, तथा माता कौशल्या एवं प्रभु श्रीराम जी से जुड़े हुए एतिहासिक जानकारियां जुटाई।
साथ ही प्रोफेसर कैंवर्त्य ने कोसला धाम के धार्मिक विकास हेतु गांव के वरिष्ठ नागरिकों के साथ मंदिर परिसर में बैठकर चर्चा भी किए।
जिसमें गांव के प्रमुख मार्गों पर माता कौशल्या देवी जन्मभूमि के नाम से भव्य स्वागत द्वार बनाए जाने, कौशल्या देवी मंदिर के आस पास के पूरे क्षेत्र (डी) का मंदिर परिसर के रूप में विकसित करने तथा ग्राम के सड़कों का चौड़ीकरण, तालाब के चारों ओर वाटरवाल व सड़क निर्माण, सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण, चौंक-चौराहे तथा गली-मोहल्लों व तालाब किनारे स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, कंजी नाला तक पक्की सड़क व कंजी नाला में पुल का निर्माण, ढोंगाई पाठ दाई मंदिर परिक्षेत्र का विकास तथा सभी धार्मिक मंदिर स्थानों का पुनर्निर्माण तथा कोसला धाम के और अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक व आधुनिक विषयों पर चर्चा की गई।
डॉ शांति कुमार कैंवर्त्य ने विषेश जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 1 दिसंबर को “लाइट एंड साउंड शो” कार्यक्रम के तहत दुर्ग में कौशल्या देवी जन्मभूमि कोसला पर विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को आमंत्रित किया जाएगा, साथ ही कोसला धाम के सभी नागरिकों को उक्त कार्यक्रम में शामिल होने हेतु कैंवर्त्य जी द्वारा आमंत्रित किया गया है।
केंद्र सरकार की ‘प्रसाद योजना’ में कोसला धाम को शामिल करने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र।
डॉ शांति कुमार कैंवर्त्य कौशल्या जन्मभूमि कोसला धाम के धार्मिक एवं आध्यात्मिक विकास हेतु लगातार प्रयासरत हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को केंद्र सरकार की प्रसाद योजना में कोसला धाम को जोड़ने के लिए मांग पत्र भेजा था, जिसके बाद पीएमओ से एक महिला अधिकारी का उन्हें फोन भी आया था, इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, समेत प्रदेश के तमाम नेताओं से भेंट कर कोसला धाम के विकास के संबंध में मांग पत्र दिया जा चुका है,
और इस विषय पर गांव वरिष्ठ नागरिक गण, कौशल्या मंदिर महामाया समिति के सदस्य डॉ शांति कुमार कैंवर्त्य का पूरा साथ भी दे रहे हैं।
इस मौके पर कोसला में आयोजित अखंड नवधा रामायण के मंच पर डॉ. शांति कुमार कैंवर्त्य व विक्की सिंह ठाकुर का श्रीफल भेंट कर गांव के वरिष्ठ नागरिक भूतपूर्व सरपंच रंजीत साहू ने स्वागत किया।
इस अवसर पर जोगी राम कश्यप, मनीलाल कुर्मी, अर्जुन लाल कश्यप, महादेवा साहू, नंदकुमार कश्यप, मोहन केंवट, भागवत धीवर, बहरता पटेल, बरसाती लाल धीवर, प्रियांशु यादव, सागर वर्मा, गौरव तिवारी एवं वरिष्ठ नागरिक गण मौजूद रहे।