बिलासपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात प्रसारण कार्यक्रम में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला वार्ड क्रमांक 57 के देवनन्दन नगर फेस 2 में भाजपा कार्यकर्ताओं और वार्ड वासियों के साथ शामिल हुए इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की सामूहिक शक्ति को नमन करते हुए कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से यह अनुभव हुआ कि लोग सकारात्मक संचार और दूसरे की उपलब्धियों को जानने उत्सुक हैं उन्होंने कैट द रैन प्रोग्राम का जिक्र करते हुए कहा कि देश में जलसंरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ी है
उत्तर प्रदेश के झांसी में ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला जहां जल संकट से जूझते हुए कुछ महिला समूहों ने जल सहेली बन कर इस अभियान का नेतृत्व किया है और गुर्रारि नदी को एक नया जीवन दिया है मन की बात में श्री मोदी ने देश के अलग अलग हिस्सों में विलक्षण कार्य कर रहे लोगो से देशवासियों का परिचय कराया उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के भंडारा जिले के एक गांव में तसर सिल्क साड़ी पर कुटीर उद्योग चला रही महिला समूहों की चर्चा की वही दुर्लभ वनौषधियों के संरक्षण के दिशा में कार्य कर रही एक गृहणी का जिक्र किया
विधायक सुशांत शुक्ला ने पूरे समय अपने कार्यकर्ताओं को विभिन्न सामाजिक अभियानों में जुड़ कर कार्य करने की प्रेरणा देते रहे इसके साथ ही सदस्यता अभियान को गति देते हुए बूथ क्रमांक 197 में लोगो को भाजपा का सदस्यता दिलाई इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया महामंत्री जीतू साहू सलामुद्दीन खान जेठू साहू सामाजिक कार्यकर्ता लता राठौर हरि ओम कश्यप सहित सैकड़ों लोग मौजूद रह।
Author Profile
Latest entries
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..
- जांजगीर चापा2024.11.17विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल की ग्राम जोगीदीप में बैठक सम्पन्न
- जांजगीर चापा2024.11.17भाजपा कार्यकर्ता रूपचंद साहू ने जन्मदिवस किया वृक्षारोपण