पामगढ़/जांजगीर-चांपा(छ.ग.)
एनएसएस यानी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ के द्वारा गोद लिए गए ग्राम कोसला के सशकीय प्राथमिक शाला कोसला में एक दिवसीय शिविर का आयोजन दिनांक रविवार को किया गया।
जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गांव में जगह जगह साफ़-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को प्रेरित किया, गांव में सड़क किनारे, बाजार चौक व कौशल्या देवी मंदिर में भी छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही विद्यालय प्रांगण में साफ़-सफाई कर वृक्षारोपण कार्य किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेन्द्र तिवारी प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला कोसला ने किया, मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश तिवारी सरपंच ग्राम पंचायत कोसला मौजूद थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्यनारायण शर्मा, अतुल्य प्रकाश तिवारी संजय
तिवारी जी, गौरव तिवारी तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।
साथ ही विद्यालय संचालक नरेन्द्र पाण्डेय, प्राचार्य ए के मिर्रे, उप प्राचार्य अर्जुन लाल यादव, विभाग प्रमुख अखिल शुक्ला, दीपक प्रधान प्राचार्य ड्रीम लैंड स्कूल पामगढ़, कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र खूंटे, सह कार्यक्रम अधिकारी अंकित तिवारी, नेहा खरे तथा समस्त स्टाफ एवम भूतपूर्व विद्यार्थी गण की देख रेख में एक दिवसीय शिविर संपन्न कराया गया।
Author Profile
Latest entries
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..
- जांजगीर चापा2024.11.17विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल की ग्राम जोगीदीप में बैठक सम्पन्न
- जांजगीर चापा2024.11.17भाजपा कार्यकर्ता रूपचंद साहू ने जन्मदिवस किया वृक्षारोपण