पामगढ़
जांजगीर-चांपा(छ.ग)
माता कौशल्या की पावन जन्मभूमि कोसला धाम में द्वितीय वर्ष भोजली उत्सव एवं प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है, कार्यक्रम दिनांक 20 अगस्त दिन मंगलवार को महामाया मंदिर परिसर में किया जाना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता गुरूदयाल पाटले मौजूद रहेंगे, तथा गांव की महिलाएं , बालिकाएं, युवा वरिष्ट नागरिक गण हजारों की संख्या में उपस्थित रहेंगे,प्रतिभागी विजेताओं को भोजली एवं वेषभूषा तथा भोजली गीत पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर समिति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा तथा सुधीर तिवारी (गौंटिया) द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कि जाएगी, जिसको लेकर गांव के बालिकाओं एवं महिलाओं में भारी उत्साह है।
समिति द्वारा आयोजन कि तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें आशीष तिवारी, रितेश तिवारी, ब्यास वर्मा, रूपचन्द साहू, बसंत कुमार साहू, संतोष कुमार तिवारी, कन्हैयालाल साहू, फिरत राम कुर्मी, संदीप तिवारी, उदल कश्यप, अवधेश साहू, सुनील तिवारी, फिरत राम कुर्मी, गौरव तिवारी, प्रभाकर साहू, शैलेन्द्र कुमार पटेल, लक्ष्मण साहू, पीलासाव, अशोक कश्यप, संतोष कश्यप, प्रियांशु यादव, भोलाराम साहू, अंकित यादव एवं गांव के युवा, वरिष्ट आयोजक साथी शामिल हैं।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..