बिलासपुर, 23 जून 2024
जिला प्रशासन द्वारा स्व. श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति सभागार में 27 जून को सवेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया हा रहा है। कैम्प में कृषि, उद्योग, निर्माण, इन्श्योरेस, सुरक्षा, फाईनेस, बैंकिग, सर्वेयर, आई.टी.आई., कम्प्यूटर, फायर एण्ड सेफ्टी जैसे विभिन्न सेक्टरों से संबंधित लगभग 6 हजार 158 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। इन पदों के आवश्यक शैक्षणिक योग्यता पद अनुसार आठवीं से स्नातक तक निर्धारित की गई है। कैंप में चयनित आवेदकों को कैम्प स्थल पर ही जनप्रतिनिधियों द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किया जाएगा।। इच्छुक आवेदक अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस (जहां आवश्यक होगा) के साथ कैंप में शामिल हो सकते है।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..