कोरिया
कोरिया बैकुंठपुर – गुरुवार 14 मार्च को कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कोरिया जिला भाजपा कार्यालय बैकुंठपुर में आयोजित नगर मंडल की बैठक में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लोकसभा प्रत्याशी डॉ सरोज पांडेय ने 21 बूथ एवं 6 शक्ति केंद्र से आये कार्यकर्ताओ की परिचयात्मक एवं कामकाज के सम्बंध में बैठक ली। बैठक में डॉ सरोज पांडेय ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने मुझे कोरबा का लोकसभा उम्मीदवार बनाकर भेजा है लेकिन इस चुनाव में लोकसभा क्षेत्र का एक-एक कार्यकर्ता स्वयं में एक प्रत्याशी के रूप में काम कर रहे हैं। मैं जहां-जहां जा रही हूं वहां कार्यकर्ताओं के बीच का उत्साह देखकर लग रहा है कि निश्चित रूप से लोकसभा में कमल खिलाने जा रहा है । सुश्री पांडेय ने कहा कि विगत 5 साल कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने ऐसे सांसद को देखा है
जिसने चुनाव जीतने के बाद कभी क्षेत्र की ओर मुड़कर झांका तक नहीं । आज जब हम गांव-गांव पहुंच रहे हैं तो जनता स्वयं कांग्रेस सांसद को कार्यकाल के दौरान लापता होना बता रही है, साथ ही उन्होंने विकास कार्य करना तो दूर क्षेत्र की जनता का सुख दुख भी नहीं बांटा और हमेशा केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रहित में लिए गए फैसले का सदन में विरोध करती रहीं । सुश्री पांडेय ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है तो मेरी जिम्मेदारी बनती है की यहां के जनता के उम्मीदों पर खरा उतरू और इस क्षेत्र का विकास करू । उन्होंने कहा की मैं पूर्ण विश्वास दिलाना चाहती हूं की आगामी कार्यकाल में आपकी सांसद आपके लोकसभा क्षेत्र में रहकर आपकी समस्याओं को सुनकर केवल और केवल विकास के लिए ही काम करेगी और आपके सुख दुख में सदैव उपस्थित रहेगी । बैठक में मुख्य रूप से कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय,भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े,शैलेश शिवहरे, जिला महामंत्री पंकज गुप्ता, विनोद साहू,मंडल अध्यक्ष कुबेर साहू,जिला संवाद प्रमुख विमल कांत गुप्ता,कार्यालय प्रभारी भानू पाल,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हितेश प्रताप सिंह,जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े,बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवती राजवाड़े,जनपद सदस्य सौभाग्यवती सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..