बिल्हा/बिलासपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना का वर्चुअली शुभारंभ किया। वे इस योजना की महिला लाभार्थियों से बातचीत भी की। इस योजना के अंतर्गत हर माह 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये अंतरित किये गये। योजना के पहले चरण में, आज प्रधानमंत्री. जी
ने 655 करोड़ 57 लाख रूपए हस्तांतरित किए। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के मंडी बिल्हा के प्रांगण में महतारी वंदन योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित माताओं एवं बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री साय की सरकार किसान ,गरीब,आम जनता, महिलाओं, युवाओं के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मोदी की गारंटी के अंतर्गत राज्य सरकार चार महीनों के भीतर ही अपना एक और वायदा पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से समर्पित होकर आम जनता के हित में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है और हितग्राहियों के पात्र होने के साथ ही चरण दर चरण राशि भुगतान की प्रक्रिया भी जारी रहेगी। भारत की नारी शक्ति विकसित भारत की एक सशक्त स्तंभ और इन्हें आत्मनिर्भर बनान हमारा पहला कर्तव्य है।
श्री कौशिक ने कहा कि महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की माताओं को केवल आर्थिक सहायता ही नहीं हमारी सरकार के मातृशक्ति के प्रति सम्मान के भाव को प्रदर्शित करता है।आज महतारी के वंदन का ऐतिहासिक दिन है। छत्तीसगढ़ के लाखों माताओं को हार्दिक शुभकामनाएं। अब महतारी पैसे के अभाव की नहीं, महतारी वंदन के प्रभाव की बात कर रही है। श्री कौशिक ने माताओं के सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य की कामना की है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गौरी तुलसी बघेल, सोमेश तिवारी, बृजभूषण वर्मा, पुनिता डहरिया, वंदना जेन्द्रे, सतीश शर्मा, विष्णु बिंदल, अशोक कौशिक, अशोक पाटले, अधिकारी sdm और अन्य अधिकारी साहित बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता गण एवं माताएं – बहने उपस्थित हुए।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..