पामगढ़/शिवरीनरायण
छत्तीसगढ़ शासन के उप-मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग मंत्री अरूण साव जी को देवरघटा आश्रम (शिवरीनारायण) में ‘कौशल्या जन्मभूमि कोसला’ धाम से आए प्रतिनिधि मंडल ने माता कौशल्या का चित्र भेंट करते हुए ज्ञापन सौंपा है।
जिसमें जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम कोसला को कौशल्या जन्मभूमि तीर्थ स्थल के रूप में धार्मिक पर्यटन विकास किए जाने हेतु कोसला धाम को छत्तीसगढ़ सरकार की ‘श्रीराम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना’ एवं केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी ‘प्रसाद’ योजना में शामिल किए जाने संबंधी कुछ महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं हैं।
शनिवार को उप मुख्यमंत्री अरूण साव जांजगीर-चांपा जिले के प्रवास पर थे, इस दौरान वे ग्राम देवरघटा में चुनावी जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना किया एवं आश्रम के महंत श्री रामगोपाल दास जी महाराज से आशीर्वाद लिया।
कौशल्या जन्मभूमि कोसला के प्रतिनिधि मंडल ने इसी दौरान अरूण साव से मुलाकात कर ज्ञापन देते हुए कहा कि “माता कौशल्या जी की वास्तविक जन्मभूमि कोसला ही है” और इस संबंध में प्रतिनिधि मंडल ने इतिहास में उल्लेखित अनेकों साक्ष्य उपमुख्यमंत्री को सौंपे हैं।
साथ ही ज्ञापन में.. आगामी विधानसभा सत्र में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विशेष बजट पेश कर ‘कौशल्या जन्मभूमि धाम कोसला’ में माता कौशल्या जी के भव्य मंदिर निर्माण करवाए जाने हेतु मांग रखी गई है।
मुख्यमंत्री को भी दिया जा चुका है ज्ञापन..
गौरतलब है कि इसके पूर्व ग्राम कोसला के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय को रायपुर में उनके निवास पहुंच कर उन्हें भी ज्ञापन सौंपा था, साथ ही संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को भी इस विषय पर ज्ञापन सौंपा जा चुका है, वहीं छत्तीसगढ़ में कथा के दौरान बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री के समक्ष भी इस विषय को लेकर यह प्रतिनिधि मंडल पहुंच चुका है।
ग्राम कोसला से ज्ञापन सौंपने आए 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में- कन्हैया साहू, संतोष तिवारी, महदेवा साहू, रूपचन्द्र साहू, संतोष कश्यप, बसंत साहू, विकास साहू, हुलेश साहू, अवधेश कुमार साहू, गौरव तिवारी मौजूद रहे।
देवरघटा में इस दौरान पार्टी नेताओं में भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल, पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े, जिला उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, शेष शंकर तिवारी, जिला महामंत्री मंत्री यशवंत साहू, गुरूदयाल पाटेल, भाजपा मंडल पामगढ़ अध्यक्ष ब्यास वर्मा, उद्यालिक राम साहू, संतोष कुमार लहरे, रितेश सिंह एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..