अब घर बैठे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते है,राज्य संपर्क हेल्पलाइन फोन नं. 1950 पर काल कर अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है..

अब घर बैठे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते है,राज्य संपर्क हेल्पलाइन फोन नं. 1950 पर काल कर अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है..

रायपुर : – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रायपुर जिले में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके तहत 15 दिसंबर तक मतदाताओं से मतदान केंद्रों में दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। मतदाता इसके तहत मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने, काटने और त्रुटि सुधार के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक प्रविष्टियां पूर्ण कर आवेदन जमा कर सकते हैं।

इस संबंध में राज्य संपर्क हेल्पलाइन फोन नं. 1950 पर काल कर अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है। मतदाता इसके अतिरिक्त https://voterportal.eci.gov.in में जाकर सीधे आनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। सभी मतदाता इस दौरान मतदान केंद्रों में अभिहित अधिकारी कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे जिनकें पास दावा-आपत्ति संबंधी आवेदन जमा किए जा सकते हैं।

कलेक्टर एवं जिला नर्वाचन अधिकारी डा. एस. भारतीदासन ने रायपुर जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि ऐसे नागरिक जिनकी आयु 1 जनवरी की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो रहा हो तथा जिनका नाम पूर्व में मतदाता सूची में शामिल न हो पाया हो, वे संबंधित मतदान केंद्र में फॉर्म जमा कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है। उन्होंने सभी नागरिकों अपील कि है की वे इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी कर एक अद्यतन, स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण में अपना सहयोग दें।

मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते है, यदि उसमें कोई सुधार करवाना हो तो फार्म 8 भरकर संशोधन करवा सकते हैं। मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के कारण मतदान केंद्रों में हुए परिवर्तन की जानकारी जिला या तहसील कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त बी.एल.ओ के माध्यम से, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में, सी.एस.सी केंद्र या आनलाइन www.nvsp.in या वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर सकते हैं।

भारत निर्वाचन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल https://voterportal.eci.gov.in पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें, यहां पर स्वयं का ईमेल आईडी, फोन नंबर और पासवर्ड भरें। इसके बाद आपका लॉग इन बन जाएगा। इसके साथ ही आवश्यक डिटेल जैसे नाम, जन्मतिथि, पता दर्ज करें और पते और जन्म प्रमाण की तिथि के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सबमिट पर क्लिक करें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *