बेलतरा/बिलासपुर
प्रदेश की सत्तारूढ दल के खिलाफ वातावरण बनाने के लिहाज से भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही परिवर्तन यात्रा को नेतृत्व प्रदान करने के लिहाज से बेलतरा में केंद्रिय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी शामिल होंगी अपने विभिन्न गंतव्य स्थानों को पार करते हुए परिवर्तन यात्रा मस्तूरी विधानसभा के बाद मंगलवार की सुबह दस बजकर तीस मिनट पर बेलतरा विधानसभा के ग्राम मटियारी पहुंचेगी जहा पर स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है यात्रा में श्रीमती लेखी के साथ यात्रा के प्रभारी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल धरम लाल कौशिक अमर अग्रवाल भूपेंद्र सवान्नी डा कृष्णमूर्ति बांधी बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह हर्षिता पांडे जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित जिले के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे स्वागत पश्चात अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यात्रा मोहरा,सेलर को पार करते हुए ग्राम डगानिया में पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय कार्यक्रताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा तपश्चात केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी एवम भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा ग्राम पंचायत टेकर में एक आम सभा को संबोधित किया जाएगा यात्रा की सफलता को लेकर बेलतरा विधानसभा के विधायक रजनीश कुमार सिंह अपने कार्यक्रताओं के साथ हफ्ते भर से तैयारी में लगे हुए हैं शक्ति केंद्र स्तर के कार्यक्रताओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है यात्रा के मार्ग को पार्टी के झण्डे बैनर से सजाया गया है जगह जगह फ्लैक्स लगाए गए हैं यात्रा के काफिले में लगभग तीन सौ गाडियां चल रही है जिसमे प्रदेश स्तर के बड़े बड़े नेता यात्रा के साथ चल रहे हैं बेलतरा के विधायक रजनीश कुमार सिंह ने इस अवसर पर अपनी राय ज्ञापित करते हुए कहा कि परिवर्तन यात्रा को अपार सफलता मिल रही है यात्रा अब तक जिस जिस भी विधानसभाओं से गुजरी है वहां से उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया सुनने को मिली है बेलतरा में भी यह यात्रा जनमानस को अपना संदेश देने में सफल रहेगी प्रदेश में परिवर्तन तय है लोग भूपेश राज से तंग आ चुके हैं आने वाले चुनाव में भाजपा एक बार फिर सत्ता हासिल करेग।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..