देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पखवाड़े के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा विविध कार्यक्रम तय किए गए हैं जिनमें राष्ट्रीय संगठन के निर्देशानुसार विभिन्न जिलों में कार्यरत युवामोर्चा इकाई की भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी तय की गई है इस तारतम्य में युवामोर्चा बिलासपुर के जिला अध्यक्ष निखिल केशरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रसेवा में समर्पित देश हित में सतत कार्य करने वाले प्रधानमंत्री के जन्मदिवस कार्यक्रम को युवा मोर्चा ने सेवा संकल्प के रूप में मानने का निश्चय किया है अतः बुधवार की सुबह 10.30 बजे से बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल में युवामोर्चा के जिले भर के कार्यकर्ताओं के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे बिलासपुर जिला के प्रत्येक विधानसभाओं से हमारे कार्यकर्ता भाग लेकर रक्तदान करेंगे कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ नेता धरम लाल कौशिक, अमर अग्रवाल, भूपेंद्र सवन्नी, डा कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश कुमार सिंह ,जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत,हर्षिता पाण्डे,मोहित जायसवाल,घनश्याम कौशिक सहित भाजपा के बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी महामंत्री सौरभ कौशिक,तिलक देवांगन ने युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने अपील की है
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..