साइंस कॉलेज मैदान में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा करेंगे स्वामी चिन्मयानंद बापू..

साइंस कॉलेज मैदान में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा करेंगे स्वामी चिन्मयानंद बापू..

बिलासपुर 22/07/2023

स्वामी चिन्मयानंद बापू का सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा पहली बार बिलासपुर में होने जा रहा है। 25 से 31जुलाई तक साइंस कॉलेज मैदान में यह कथा आयोजित है। इसकी तैयारियां विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट हरिद्वार से आए ट्रस्टी मयंक वैद्य की उपस्थिति में चल रही है।शनिवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पहुंचे ट्रस्ट से जुड़े स्थानीय पदाधिकारियों ने आयोजन के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।ट्रस्टी मयंक वैद्य,महासचिव मनोज तिवारी,जिला उपाध्यक्ष स्वप्निल शुक्ला ने बताया कि इस साल सावन 2 माह का माना जा रहा है। पहला माह सावन और दूसरा पुरुषोत्तम मास इसलिए इन 2 महीनों में जगह-जगह तमाम धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। 24 जुलाई को नूतन चौक स्थित साईं मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कार्यक्रम स्थल साइंस कॉलेज मैदान में जाकर खत्म होगी। कथा प्रतिदिन शाम को 4:00 से लेकर 7:00 शाम तक की जाएगी। जिसका आस्था चैनल और यूट्यूब चैनल से प्रसारित होगा। श्रद्धालुओं के बैठने के लिए विशाल डोम तैयार कराया जा रहा है। टेंट सहित तमाम तरह के सामग्री हरिद्वार से यहां पहुंच चुके हैं। यहां चौड़ा पंडाल तैयार कराया जा रहा है जिसमें 8 से 10 हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। कूलर पंखा के अलावा अन्य संसाधन यहां उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को शिव महापुराण कथा सुनने के दौरान परेशानी ना हो। पत्रकार वार्ता के दौरान कोषाध्यक्ष कन्हैया सिंह,जिला सचिव रामनारायण राठौर, नगर उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह,नगर महामंत्री नरेंद्र यादव, नगर सचिव संतोष साहू, मस्तूरी जनपद अध्यक्ष सावित्री रामनारायण राठौर मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *