सभी के विकास के लिये अंत्योदय जरूरी है : कौशिक

सभी के विकास के लिये अंत्योदय जरूरी है : कौशिक

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ के विधायकों के साथ एन. एल. सी भारत द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन भारत 2023 के द्वितिय दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान आयोजित “वेलफेयर स्कीम्स अपलिफ्टिंग द लास्ट पर्सन” कार्यक्रम में भाग लेकर उपस्थित समस्त विधायकों के साथ अपने सोच की साझा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ जनमानस के भावनाओं के मुताबिक हमें हमारे सपनों का छत्तीसगढ़ राज्य दिया। राज्य निर्माण के बाद कई चुनौतियां थी वह चुनौती यह थी कि सबके हाथ में काम हो और हर व्यक्तियों को भोजन मिले। इसके लिए हमने पीडिएस योजना लाया जिसकी लोकप्रियता छत्तीसगढ़ राज्य में ही नहीं देश भर में हुई है। हमने उसके सफल संचालन के लिये तकनीकी माध्यमों का सहारा लेते हुए उसे आधार कार्ड से जोड़ा और यह योजना इतनी सफल हुई कि आज कई राज्यों के लिये आदर्श पूर्ण योजना है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 वर्षों में जो कार्य किया है वह सभी के लिये अनुकरणीय है जहां समविचार की सरकारे हैं वहां आवास,पानी और स्वास्थ्य जैसे सारी सुविधाएं जनता को मिल रही है, लेकिन जिस राज्य में समविचारों की सरकारें नहीं हैं वह राज्य विकास से बाधित है और वहां की जनता को सहीं तरह से मुलभुत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निःशुल्क सायकल वितरण की येजना अपनाई गयी, इसके साथ ही टैबलाईट, लैपटॉप जैसे जितने भी आवश्यक चीजेंं हमने वितरित किया। इससे हमें 0 प्रतिशत ग्रॉफआउट बच्चे स्कुलों में देखने को मिले। इसके साथ ही छत्तीसगढ कृषी़ राज्य होने के नाते हमने पम्प वितरण किया, किसानों को 0 प्रतिशत में लोन दिया गया। ऐसे अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं थी जिससे हर वर्ग के लोगों को के लिए लाभदायी था और इन योजनाओं में लोगों का समर्थन भी मिला। उन्होनें कहा कि जिन राज्यों में गैर भाजपायी राज्य है उन राज्यों की सरकार केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई इत्तेफाक नहीं रख रहें है और वे अपनी ऐसी योजना लागू कर रहें हैं जिससे जनता का कोई सरोकार नहीं है, इसका सिधा-सिधा नुकसान उन राज्यों की जनता को हो रहा है और यही कारण है की वह राज्य अन्य राज्यों की तुलना में पीछे होते जा रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *