रायपुर 14/06/2023
छत्तीसगढ़ कई शहरों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके साथ ही लू भी चल रही है। इस दौरान ग्रीष्मकालीन छुट्टी खत्म होने वाली थी और 16 जून से सभी स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू हो गई थी। इस बीच पैरेंट्स की शिकायत और मांग शुरू हो गई कि स्कूल 20 जून के बाद खोलनी चाहिए। इस भीषण गर्मी के बीच राज्य सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने का फैसला लिया है। सीएम भूपेश बघेल ने अब 26 जून तक स्कूलों को नहीं खोले जाने का निर्देश जारी कर दिया है। हालांकि इसके बाद स्कूल कब खुलेंगे, इस बारे में किसी तरह का दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है। यानी अब 27 जून या उसके बाद से ही प्रदेश में स्कूल खोले जाएंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश में 16 जून से नए सत्र की शुरुआत के साथ स्कूल खोलने की तैयारी थी। सभी स्कूलों में 16 जून से 15 जुलाई तक प्रवेश प्रवेश उत्सव मनाने की योजना थी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किया गया था। चरणबद्ध तरीके से स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। इसके साथ एडमिशन भी शुरू हो जाएगा। हालांकि प्रदेश में फरवरी से ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रवेश उत्सव के दौरान पहले दिन राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सभी स्कुलों में आयोजन किया जाएगा।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..