Sipat/bilaspur
श्री सी शिवकुमार ने 01 जून, 2023 को एनटीपीसी नवा रायपुर के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिम क्षेत्र -II और यूएसएससी) के रूप में कार्यभार संभाला। इससे पहले, श्री सी शिवकुमार एनटीपीसी नवा रायपुर में यूएसएससी (यूनिफाइड शेयर्ड सर्विसेज सेंटर) के कार्यकारी निदेशक थे।
श्री सी शिवकुमार ने श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय, तिरुपति से मैकेनिकल इंजीनियर पूरा करने के बाद 1985 में एनटीपीसी में कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में सेवा प्रारंभ किया । इनके पास यांत्रिक उन्निर्माण और रखरखाव, परियोजना निर्माण, सुरक्षा और एकीकृत साझा सेवाओं के क्षेत्रों में समृद्ध और विविध अनुभव है। उन्होंने लगभग 38 वर्षों के अपने कैरियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया और एनटीपीसी के विंध्याचल, कोरबा, मौदा, बीआरबीसीएल (नबीनगर), दादरी और सीसी-ईओसी नोएडा में काम किया। श्री शिवकुमार ने एनटीपीसी के बीआरबीसीएल और दादरी स्टेशनों का भी नेतृत्व किया है।
श्री सी शिवकुमार के समृद्ध और विविध अनुभव तथा इनके कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में एनटीपीसी नवा रायपुर नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगा।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..