छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रनारायण चंदेल का 31 मई को तखतपुर आगमन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने मई 2023 में विकास एवं सुशासन का 9 वर्ष पूर्ण किए है l
सुशासन के एतिहासिक अवसर पर विधानसभा ,मंडल एवं बूथ स्तर हेतु *विशेष जनसम्पर्क अभियान* एवं विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की योजना पार्टी के राष्ट्रीय संगठन द्वारा की गई है l
आयोजन हेतु प्रस्तावित विषय एवं संगठनात्मक मंडल बैठक हेतु तखतपुर विधानसभा में 31.05.23 दिन बुधवार को विशेष रूप से *छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल
का आगमन सुनिशित हुआ है ,उनके
द्वारा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया जाएगा l
इस अवसर पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ,ज़िला संगठन प्रभारी मोतीलाल साहू ,भाजपा ज़िला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ,ज़िला सह प्रभारी संगठन इन्द्रजीत सिंह एवं विधानसभा प्रभारी विशेषर पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे l
बैठक में मंडल में निवासरत समस्त प्रदेश एवं जिला इकाई के पदाधिकारियों , मंडल कार्यसमिति पदाधिकारी एवं सदस्यों , समस्त शक्ति केंद्र के प्रभारी , संयोजक , सहसंयोजक , सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं महामंत्रीगण तथा समस्त बूथ अध्यक्षों और समस्त जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..