पामगढ़/जांजगीर
22/05/2023
भारतीय जनता पार्टी विधानसभा मण्डल पामगढ़ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम- बुंदेला, पेंण्ड्री, मेहंदी, लोहर्सी, धरदेई एवं पंडरिया के गौठानों का निरीक्षण किया गया।
इस भीषण गर्मी के मौसम में नेताओं ने प्रत्यक्ष रूप से क्षेत्र के गौठानों में जाकर पशुओं के रखरखाव की स्थिति का जायजा लिया एवं कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार द्वारा गौठान योजना के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार का उजागर किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से पामगढ़ के पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े जी मौजूद रहे, साथ ही पामगढ़ मण्डल अध्यक्ष चंद्रकांत तिवारी जी, महामंत्री ब्यास वर्मा जी, धनंजय सिंह ठाकुर जी, सुखराम मधुकर जी, मंजूलता टंडन जी, शिवरीनारायण मण्डल अध्यक्ष संजीव बंजारे जी, गंगा राम टंडन जी, राम कीर्तन कश्यप जी, फिरत राम कश्यप जी, सुभाष पटेल जी, कोमल साहू जी, मनोज घोष जी, नोखराम वर्मा जी, भूपेन्द्र वर्मा जी, सरजू कश्यप जी एवं गौरव तिवारी जी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान इन गांवों के गौठान में पाया गया कि कहीं गायों के लिए पैरे की व्यवस्था नहीं, इस भीषण गर्मी में पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं, तो कहीं पर जानवरों को धूप व बरसात से बचाने के लिए छत की भी व्यवस्था नहीं!?
वर्मी कम्पोस्ट खाद के नाम पर मिट्टी को मिला कर समूहों के माध्यम से सरकार द्वारा किसानों को जबरन 10 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है। जबकि भूपेश बघेल सरकार द्वारा समितियों में किसानों को 300 रुपए बोरी में “मिट्टी मिश्रित” वर्मी कम्पोस्ट लेना अनिवार्य कर दिया गया है, न लेने पर खाद, बीज व ऋण प्रदान नहीं किया जा रहा है।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी कहा कि गौठान योजना से किसानों को कोई लाभ मिलता नहीं दिख रहा, गाय खुले में खेत, खलिहान, सड़क, बस्ती में विचरण करते हैं, सड़कों पर गायों की वजह से एक्सीडेंट होते रहते हैं इंसान और गाय दोनों की मौतें होती हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में जब गायों को गौठान में रखा जाता है तब चारे की कमी के कारण भूख से गायों की मौत हो जाती हैं, व किचड़ में फंसकर भी कई गाय मर जाते हैं।
भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार की यह योजना धरातल पर पूरी तरह से निष्क्रिय है, और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..