शराब घोटाला को लेकर भाजपा का कचहरी चौक में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन..

शराब घोटाला को लेकर भाजपा का कचहरी चौक में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन..

जांजगीर 12/05/2023

प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा 2000/- करोड़ रुपए से अधिक के “शराब घोटाला” किए जाने के विरोध को लेकर “भारतीय जनता पार्टी”जिला- जांजगीर चांपा द्वारा कचहरी चौक जांजगीर में जिला स्तरीय “महाधरना प्रदर्शन” किया गया।

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे मस्तुरी विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के कारण भ्रष्टाचार, लुटमार, घोटाले व अपराध दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं, जिससे छत्तीसगढ़ की जनता पूरी तरह परेशान हो चुकी है, इस सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

साथ ही धरना प्रदर्शन में उपस्थित जांजगीर विधायक व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार शराब बन्द करने को लेकर गंगा जल की कसम वाले वादे भुलाकर आज इसे ही अपने घोटाले व भ्रष्टाचार का जरिया बना रही है। ईडी के जांच के बाद आज उनके ही नेता व अफ़सर घोटाले में फंसते जा रहे हैं, इस सरकार को शर्म आनी चाहिए।

जिला भाजपा अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह चंदेल जी ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ की जनता ये अच्छे से समझ चुकी है कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार अपने झूठे वायदे से प्रदेश के भोले-भाले लोगों को केवल और केवल ठगने का काम कर रही है, और अब इसका जवाब जनता स्वयं आने वाले विधानसभा चुनाव में देगी।

इस मौके पर जांजगीर-चांपा भाजपा जिला प्रभारी श्री गिरधर गुप्ता जी, पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े जी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश जैसवाल जी, अमर सुल्तानिया जी, अनूसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष लहरे जी, शिवरीनारायण मण्डल अध्यक्ष संजीव बंजारे जी, योगेश राणा जी, पुष्कर दिनकर जी, युवा मोर्चा महामंत्री चिराग प्रकाश केशरवानी जी, अनुराग केशरवानी जी, चुन्नी लाल राठौर जी, निरंजन कोसले जी, पंकज अग्रवाल जी, नागेश्वर साहू जी, डंकेश्वर यादव जी, हितेश साहू जी, अशोक कश्यप जी एवं गौरव तिवारी जी समेत जिला एवम मंडल तथा मोर्चो के पदाधिकारी एवम भाजपा के ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *