शासकीय आई.टी.आई. सड्डू में 9 मई को होगा कैम्पस इंटरव्यू

शासकीय आई.टी.आई. सड्डू में 9 मई को होगा कैम्पस इंटरव्यू

रायपुर 04 मई 2023

शासकीय आई.टी.आई. सड्डू , विधानसभा रोड रायपुर में 9 मई को सबेरे 10 बजे से जिंदल पॉवर एंड स्टील – वेल्सपुन ग्रुप , वेल्सपुन कार्प लिमिटेड – स्टील एंड पाईप डिविजन द्वारा कैम्पस इन्टरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। आई.टी.आई. सड्डू के प्राचार्य ने बताया कि दो वर्षीय व्यवसाय फिटर/इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक/मोटर मैकेनिक किसी एक व्यवसाय में 60 प्रतिशत अंक के साथ आई. टी. आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *