रायपुर/30 अप्रैल 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ” मन की बात प्रोग्राम का 100वां एपिसोड पूरा कर लिया। आज का संपूर्ण भारतवर्ष में एपिसोड टीवी चैनलों, निजी रेडियो स्टेशनों और सामुदायिक रेडियो सहित एक हजार से अधिक प्लेटफॉर्म पर ब्रॉडकास्ट किया गया। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क स्थित हेडक्वार्टर पर भी आज का एपिसोड प्रसारित किया गया।
इस एपिसोड को खास बनाने के लिए प्रदेश भाजपा द्वारा काफी तैयारियां की गई थी। इसी कड़ी में रायपुर पश्चिम विधानसभा के पूर्व विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने ” मन की बात ” कार्यक्रम को जनता और कार्यकर्ताओ के बीच जाकर सुना।
श्री मूणत ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भाजपा ने व्यापक स्तर पर तैयारी की थी। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक बूथ स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रकार छत्तीसगढ़ में कुल 10 हज़र स्थानों पर मन की बात का आयोजन हुआ।
श्री मूणत ने बताया कि मन की बात के प्रसारण सम्बंधी कार्यक्रम में आमजनों को आमंत्रित करने के लिए बाकायदा प्रत्येक बूथ के लिए निमंत्रण पत्र छपवाए गए थे और बूथ में निवासरत उत्कृष्ट व्यक्ति का शॉल ,श्रीफल और प्रतीक चिन्ह प्रदान करके सम्मान किया गया।
श्री मूणत ने बताया कि पीएम के इस कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को हर बूथ पर राजनीतिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक जनों के साथ सुना गया। उन्होंने कहा कि मन की बात की लोकप्रियता सामाजिक कार्यों में प्रधानमंत्री मोदी के योगदान को दर्शाती है। 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था,जिसके 100वें एपिसोड के प्रसारण पर जबरदस्त उत्साह देखा गया।
श्री मूणत ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम दौरान श्रोताओं के साथ इस तरह के आदान-प्रदान से लोगों के व्यवहार में बदलाव लाया है । प्रधानमंत्री ने लोगों से उन मुद्दों पर बातचीत की जो नागरिकों के लिए मायने रखते हैं,इसलिए यह केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं है,बल्कि जनता और देश के प्रधानमंत्री के मध्य संवाद का सेतु है।
श्री मूणत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने मन की बात में कहा है कि यह एक जन-आंदोलन बन गया है। मन की बात’ ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल की तरह है। उनके यह कथन समझने के लिए पर्याप्त है कि मोदी जी एक जनसेवक के तौर पर किस कदर समर्पित हैं।
बॉक्स:-
रायपुर पश्चिम विधानसभा में हुआ भव्य आयोजन
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने रायपुर के आलेख मंदिर परिसर, पंडित ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड में जनता के बीच “मन की बात” कार्यक्रम सुना।
श्री राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कुल 256 बूथों पर भव्य तौर पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया था।
बूथ क्रमांक 206 में आयोजित मन की बात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर उत्कल घासी समाज रायपुर के संरक्षक अशोक भारती शामिल हुए, जिनका कार्यक्रम के पश्चात साल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल मंडल के मंडल अध्यक्ष अनिल सोनकर , पंडित ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड के पार्षद रजियंत ध्रुव, बुथ के निवासरत युवा महिलाओं की भागीदारी रही।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..