मन की बात हमारे जज्बातों की बात है : कौशिक

मन की बात हमारे जज्बातों की बात है : कौशिक

बिल्हा/बिलासपुर

30/04/2023

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात के 100वें संस्करण को सभी कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों के साथ विधानसभा बिल्हा के बूथ क्रमांक 211 परसदा बोदरी सुना। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मन की बात के 100वें संस्करण में देशवासियों से अपने विचार साझा किए।

अक्टूबर 2014 में विजयादशमी के शुभ अवसर पर मन की बात की यात्रा शुरु हुई थी। तब से लेकर आज तक इसका हर संस्करण अपने आप में विशेष रहा है। पूरे देश से, हर कोने से, हर आयु के लोग मन की बात से जुड़े है। इसके माध्यम से बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत आंदोलन, खादी के प्रति प्रेम, प्रकृति की बात, आज़ादी का अमृत महोत्सव, अमृत सरोवर ऐसे कई विषयों प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपने विचार साझा किए। मन की बात जिस विषय से जुड़ा वो जन आंदोलन बन गया है। हर संस्करण के तरह यह संस्करण भी अपने आप में विशेष और प्रेरणादायी रहा।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम के अंतर्गत आज पूरे देश व अलग- अलग प्रदेश के उत्सव व शिक्षा,संस्कृति, स्वास्थ्य , स्वच्छता जैसे सभी विषय को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाया जाता है। आज इस कार्यक्रम के माध्यम से छत्तीसगढ़ के बौलादाबाजार से महिला समूह की प्रशंसा कि। आज पूरा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि मन कि बात को सुना जाता है।
इस अवसर पर विधानसभा बिल्हा के विविध क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या माताएं बहने व आम नागरिक उपस्थित हुए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *