रायपुर 21 अप्रैल 2023
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 24 अप्रैल को जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन होगा।यह कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से करियर की पाठशाला रायपुर एवं मिडास इंस्टिट्यूट ऑफ सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी द्वारा 12वी तथा स्नातक (तकनीकी शिक्षा) उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती कम्प्यूटर ऑपरेटर कॉलर कम काउंसलर सॉफ्टवेयर एवं नेटवर्किंग टेकनिशियन के विभिन्न पदों पर की जाएगी।इन पदों के लिए 8 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह के वेतनमान दिया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित हो सकते है।इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2024.11.22अब तक 96 हजार क्विंटल धान की खरीदी..बिना किसी दिक्कत के धान बेच पाने से खुश हैं किसान
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट