पीएम केयर्स कोष से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद करेगी..

पीएम केयर्स कोष से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद करेगी..

नई दिल्ली28/04/021सरकार पीएम केयर्स कोष से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद करेगी. इसके साथ ही पीएम-केयर्स कोष के तहत 500 नए पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र को मंजूरी दी गई है. पीएम मोदी का कहना है कि इससे विशेष रूप से जिला मुख्यालयों और टीयर-2 शहरों में ऑक्सीजन की पहुंच में सुधार होगा.

वायु सेना प्रमुख से हुई इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन टैंकर और आवश्यक वस्तुओं की सुरक्षित तरीके से और तेज आवाजाही पर जोर दिया. उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना से जुड़े इन ऑपरेशन के दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि वायु सेना के कर्मी सुरक्षित रहें. बता दें भारतीय वायुसेना (आईएएफ) दुबई और सिंगापुर से नौ क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर हवाई मार्ग से पश्चिम बंगाल के पानागढ़ हवाईअड्डे पर लेकर आई है.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *