चुनाव जीतने बूथ को मज़बूत करना आवश्यक :विजय बघेल

चुनाव जीतने बूथ को मज़बूत करना आवश्यक :विजय बघेल

तखतपुर/बिलासपुर

21/04/2023

बूथ सशक्तिकरण को लेकर भाजपा की एक विशेष बैठक यहां आयोजित की गई। इस बैठक में सांसद विजय बघेल, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय और विधानसभा प्रभारी श्री बिशेसर पटेल उपस्थित थे।

इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान एक महत्वपूर्ण अभियान है जिसे हम सबको मिलकर सफल बनाना है। उन्होंने कर्यकर्ताओं से सांगठनिक कार्यो बूथ व शक्तिकेंद्र स्तरीय आवश्यक जानकारी ली साथ ही संगठन में भावी चुनाओं को ध्यान मे रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को आपसी समांजस्य और कार्य बंटवारे की विधि अपनाते हुए प्रत्येक मतदाताओं तक संम्पर्क साधने की बात कही। उन्होंने मीडिया व सोशल मीडिया और आईटीसेल के समस्त पदाधिकारियों को सक्रिय रूप से सभी कार्यकर्ताओं तक सूचना पहुंचाने की आवश्यकता बताई।

राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान जिस पर चुनाव की तैयारी निर्भर है, पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जी जान से इसे सफल बनाने में जुट जाएं। भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी के कार्यक्रमों तथा अभियानों को पूरी सक्रियता व समर्पण से पूरा करने में भिड़े हैं, चुनावी वर्ष में हमें और ऊर्जा के साथ भाजपा की सरकार बनाने काम करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कर्यकर्ता जब भी मंच से बोलते हैं, तो कहते हैं कि हमने जो कहा था वो किया है और जो कहेंगे वो करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जो किया और छत्तीसगढ़ के विकास को जिस शिखर पर पहुंचाया, उससे पूरे देश भर में छत्तीसगढ़ का नाम प्रचलित था।
इस मौके पर विधानसभा तख़तपुर प्रभारी श्री विशेषर पटेल भी रूबरू थे।
इस अवसर पर बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, सह जिला प्रभारी इंद्रजीत गोल्डी, तख़तपुर सकरी विजयपुर गनियारी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री सहित शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक व तखतपुर विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ,सह ज़िला प्रभारी इन्द्रजीत गोल्डी,श्री विशेषर पटेल ,जीवन पाण्डेय,घनश्याम कौशिक,दीपमाला कुर्रे,त्रेतानाथ पाण्डेय,बी आर महोबिया ,संतोष कश्यप,विश्वनाथ पटेल,प्रदीप कौशिक,नैन लाल साहू,रिशिमनि पटेल,विनोद यादव,दिनेश साहू,प्यारे जायसवाल,अश्विनी साहू,अनिल सिंह ठाकुर,ईश्वर देवांगन,शैलेन्द्र सिंह ठाकुर,शिव देवांगन,प्रवीण दुबे,तिलक देवांगन,राजेश तिवारी,प्रकाश पाटले ,पुष्पा रात्रे ,प्रतिभा देवांगन,,मलती यादव मंगला पाण्डेय ,भुनेश्वरी महोबीया , रमा कश्यप,लवकुमार पांडेय, चंद्रकांत द्विवेदी, कोमल सिंह, दिलीप तोलानी, प्रीतम कश्यप,नरेंद्र रात्रे, गुलजीत सिंह खुराना, संतोष यादव, श्यामा रामानंदी,कोमल श्रीवास
रामचंद्र ध्रुव , रामूलाल पटेल , छेदीलाल रात्रे , संतोष ध्रुव , लक्ष्मी साहू , बैसाखू राम साहू , रामेश्वर कौशिक , ओमप्रकाश (पन्ना ) कौशिक , रामशरण यादव,उमाशंकर कौशिक,सीताराम यादव,अजय यादव,मुकेश श्रीवास
शिव श्रीवास,देवेन्द्र वर्मा , कृष्ण कुमार वर्मा , दामोदर शुक्ला,,ईतवारी पाल अशोक कौशिक शिवयादव क्षितिज गौरहा ओमप्रकाश कौशिक राजेश खांडे ममता त्रिपाठी उदय कौशिक प्रमोद शर्मा उत्तरा कश्यप विष्णु द्विवेदी सुनील यादव सुनील साहू, रविशंकर कौशिक बलराम पाल पुलसत कौशिक विनय जांगड़े सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं उपस्थित हुए।


इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का तिलक लगाकर शाल श्री फल दे कर अभिनंदन किया गया। सम्मानित होने वाले लाभार्थिहों में प्रधान मंत्री आवास योजना-प्रेम कुमार निषाद, रामप्रसाद ठाकुर, गुहादास मानिकपुरी, जनक पटेल, शत्रुहन डडसेना, बालिश लहरे, ममता साहू, खेलू राम साहू, दिलेश यादव, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों में बोधन सिंह, बीरन सिंह, राम लाल जायसवाल, बाला राम साहू, कोमल कौशिक, चंद राम कौशिक, विश्वनाथ पटेल, मनोज साहू, शिव श्रीवास, विनोद यादव, शैलेंद्र सिंह, और स्वच्छ भारत मिशन के लाभार्थी फेकन साहू, उज्जवला गैस योजना के लाभार्थी अमृत लाल कौशिक सहित अनेक लोग शामिल थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *