बिलासपुर 19/04/2023
कटघोरा में पदस्थ एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर के खिलाफ उनकी पत्नी सुरभि पाटले ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाते हुए महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराया हैं। पुलिस ने उसके पति , सास समेत 8 लोगो के खिलाफ धारा 498 ए,294,506 तथा 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
एसडीएम की पत्नी सुरभि पाटले ने गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों को बताया कि उनके पति कोरबा जिले के अनुविभाग कटघोरा के एस डी एम है इसलिए वे अपने पद और प्रभाव का उपयोग कर जांच प्रभावित कर सकते है, इसलिए उनके पति को एसडीएम पद से हटाकर जांच कार्यवाई की जानी चाहिए।सुरभि पाटले ने इस बारे में राज्य महिला आयोग,बिलासपुर आईजी को भी ज्ञापन सौपा है।उन्होंने जानकारी दी कि 12 दिसंबर 2021 में उसका विवाह कौशल प्रसाद तेंदुलकर से हुआ था और शादी के बाद से ही दहेज में पैसों के लिए उसके साथ मारपीट की जाने लगी।
बिलासपुर के महिला थाना में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी हैं।जिस पर पुलिस ने धारा 498 के तहत दहेज प्रताड़ना का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। नागदौने कालोनी व्यापार विहार निवासी सुरभि पाटले का कहना है कि कौशल प्रसाद तेंदुलकर के साथ उसका वैवाहिक जीवन बहुत ही कष्टप्रद रहा।शादी के बाद से उनके पति दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। आए दिन उसके साथ मारपीट किया जाता था। उस पर मायके से 2.50 लाख रुपए लाने के लिए दबाव डाला जा रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी को मायके में छोड़ दिया गया।उसने बताया कि परिजनों ने कई बार समझाने की भी कोशिश की, लेकिन इसका असर नहीं हुआ।बार बार तलाक लेने उसपर दबाव डाला जाता रहा।बच्चा नही होने का ताना उसके बाद बच्चा होने के बाद उसके चरित्र पर शंका किया गया। गर्भावस्था के दौरान उसके पेट मे लात मारा गया।जिसका इलाज ntpc अस्पताल में किया गया। सरकारी गाड़ी में बैठकर एस डी एम उनके बिलासपुर निवास आए और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर रायपुर ले गए जहां जान से मारने की धमकी दी गई। परेशान होकर उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में कटघोरा एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर सहित परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।सुरभि पाटले ने आरोप लगाया कि उसके चरित्र पर लांछन लगाते हुए उसके पति द्वारा उसके साथ लगातार मारपीट की जाती रही है। उन्होंने कहा पुलिस ने उसके एफ आईआर पर पति समेत 8 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है लेकिन उसके पति को एस डी एम पद से भी हटाया जाए ताकि मामले में उसके पति द्वारा जांच को प्रभावित न किया जा सके।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..