बिलासपुर :- 11/04/2023
जिला बेमेतरा साजा बिरनपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव एवं भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री का पुतला दहन किया।
विगत दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश में जिला बेमेतरा के साजा – बिरनपुर में हुई हिन्दु नवयुवक की हत्या होने पर जब 10 अप्रैल को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव एवं युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत सहित भाजपा के नेता पीड़ित परिवार से मिलने बेमेतरा साजा बिरनपुर जा रहे थे तो पुलिस प्रशासन ने गांव के पूर्व ही उन्हें रोक लिया एवं गिरफ्तार कर लिया, जिसके विरोध में आज दिनांक 11 अप्रैल को प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया जिसके अंतर्गत बिलासपुर जिला में डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैण्ड में पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि जिला बेमेतरा साजा बिरनपुर में सम्प्रदाय विशेष के लोगों द्वारा हिन्दु नवयुवक की हत्या होने के बाद 48 घंटा बीत जाने पर भी प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री या अन्य मंत्री पीड़ित परिवार को सांत्वना देने नही गया जो कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति को दर्शाता है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में जब से कांग्रेस सत्ता में आई है पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। पूर्व में भी कवर्धा में इसी तरह की घटना घटित हो चुकी है। कांग्रेस नेताओं के संरक्षण एवं कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति के कारण ही इस तरह की लगातार घटनायें हो रही है, जिसकी सभी लोगों द्वारा कड़ी निंदा की जानी चाहिए। बेमेतरा साजा बिरनपुर की घटना के विरोध में विश्व हिन्दु परिषद एवं सनातनी हिन्दु संगठनों ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का सफल आयोजन किया गया, जिसको भारतीय जनता पार्टी का पूरे प्रदेश में समर्थन रहा। छत्तीसगढ़ शासन से कोई भी जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार को सांत्वना एवं संवेदना प्रगट करने नही पहुॅचा एवं जब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव सहित भाजपा नेता पीड़ित परिवार से मिलने जिला बेमेतरा साजा बिरनपुर जा रहे थे यह भी कांग्रेस को हजम नही हुआ एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित सभी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जिसकी कड़ी निंदा करता हूॅ।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केसरवानी ने कहा कि भुनेश्वर साहू की हत्या होना निंदनीय है कांग्रेस सरकार में बैठे हुए लोग अब छत्तीसगढ़ के लोगों की सुरक्षा नहीं कर सकते और हमेशा से सरकार के लोगों ने छत्तीसगढ़ में तुष्टीकरण की राजनीति की है श्री केसरवानी ने कहा कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वर्गीय भुनेश्वर साहू के परिवार को 10 लाख देने की घोषणा करते हैं जो कि अति निंदनीय है जबकि देखा जाए तो अन्य कांग्रेसी राज्यों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 50 लाख रुपए देने की घोषणा की थी किस तरह का अपनापन है इसे साफ जाहिर होता है कि छत्तीसगढ़ की जनता से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के किसी प्रकार का लेना देना नहीं है।
पुतला दहन में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, प्रदेश मंत्री गौरी गुप्ता, रितेश अग्रवाल, ओमकार पटेल, धनंजय गोस्वामी, इंश गुप्ता, विवेक ताम्रकार, नीरज यादव, सिद्धार्थ शुक्ला, केतन सिंह, अभिषेक चौबे, लव दीक्षित, लक्ष्मीकांत शास्त्री, दीपक साहू, अनुभव शुक्ला, अल्पेश द्विवेदी, मोनू रजक, आशीष तिवारी, महर्षि बाजपेयी, नितिन छाबड़ा, वैभव गुप्ता, ज्ञानेन्द्र कश्यप, ऋषभ चतुर्वेदी, अंकित पाल, तुषार चन्द्राकर, अरविंद साहू, देवेश खत्री, अमित सिंह, अभिषेक साव, शशांक श्रीवास्तव, अंचल दुबे, राहुल सिंह, अंकित गुप्ता, साहिल कश्यप, अरूण लास्कर, अवधेश प्रसाद, अश्वनी यादव, मोनू अरोरा, आकाश निषाद, सचिन सोनी, साहिल भाभा, यश गौरहा, निलेश राव, संस्कार सोनी, मनीष कौशिक, प्रसाद देशमुख, मिंटू आहूजा, सौकी सलूजा, रविन्द्र सिंह, करन पाण्डेय, तनुज वोहरा, शंकरदास मानिकपुरी, निलेश राव, नितिन श्रीवास, मुस्ताक मेमन, अखिलेश यादव, राज निषाद, किरन जायसवाल, निखिल साहू, रोहित गेदाम सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..