आवास के लिये जनता में हाहाकार कांग्रेस कर रही महाधिवेशन VIP सत्कार:हर्षिता पाण्डेय

आवास के लिये जनता में हाहाकार कांग्रेस कर रही महाधिवेशन VIP सत्कार:हर्षिता पाण्डेय

तखतपुर /बिलासपुर

25/02/2023

भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन चलकर कांग्रेस विधायक के निवास का घेराव कर रही है इसी कड़ी में शुक्रवार को तखतपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रश्मि आशिष सिंह के तखतपुर स्थित निवास को घेरने पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय के नेतृत्व में तखतपुर विधानसभा के आवासहीन पात्र हितग्राही आपने आवास एवं आवास का क़िस्त का हिसाब मांगने रैली की शक्ल में पहुँचे जहाँ विधायक की अनुपस्थिति में कोई अधिकृत विधायक प्रतिनिधि ना होने के कारण नगर पालिका तखतपुर के पार्षद कैलाश देवांगन को काला झण्डा सौपा गया।

विधायक निवास घेरने पहुँचे हितग्राहियों को संबोधित करते हुवे विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबो को छत युक्त पक्का मकान देने का जो संकल्प लिया था उसमें कांग्रेस की प्रदेश सरकार आड़े आ रही है जिस तरह षड़यंत्र कर सरकार गरीबो को आवास से वंचित कर रही है यह शर्मनाक है और इसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है यही इनका चाल-चरित्र और चेहरा है आने। वाले विधानसभा चुनाव में जनता हिसाब बराबर करेगी l
महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार उंगली कटाकर शहीद बनने का ढोंग रचा रही है एक ओर नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी हितग्राहियों को आवास देने का कार्य कर रही है तो वही दूसरी ओर भूपेश बघेल की सरकार राज्यांश जमा न कर गरीबो को आवासहीन बनाने में लगी हुई है एक तरफ कांग्रेस की सरकार गोबर खरीदी कर लोगो को रोजगार देने का ढिंढोरा पिट रही है तो वही दूसरी तरफ प्रधानमंत्री आवास जैसी स्वर्णिम योजना में रुकावट डालकर लोगो के विकास में बाधक बन रही है। कोरना काल के पूर्व जिन्हें इसका लाभ भी मिला उनका भी किस्त प्रदेश सरकार ने रोक दिया है राशि के आभाव में हितग्राही आधे-अधूरे पड़े आवास के साथ प्रदेश सरकार की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे है जनता आवास के लिए हाहाकार कर रही लेकिन ये सरकार अपना कर्त्तव्य निभाना छोड़ राष्ट्रीय अधिवेशन में ए॰सी॰ पंडाल में अतिथि सत्कार में मशगूल है हर परिवार का सपना होता है कि उनका अपना एक आशियाना हो जहाँ वो सुकून से रह सके केन्द्र सरकार ने इसे अधिकार के रूप में जनता को दिया है लेकिन प्रदेश सरकार लोगो से इस अधिकार को भी छीन रही है ये निश्चित ही प्रदेश की जनता के साथ छलावा है आमजनता इसका सबक आने वाले चुनाव में कांग्रेस को सिखायेगी।

हर्षिता ने रश्मि को याद दिलाया उनका चुनावी वादा

क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव रश्मि आशिष सिंह पर तंज कसते हुवे कहा कि माननीय विधायक महोदय ने चुनाव के समय जनता से वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद वो तनख्वा के रूप में मिलने वाली राशि का एक रुपया भी निजी खर्च में उपयोग नही करेगी और आमजन को वेतन की राशि से सहयोग करेगी उस हिसाब से अभी तक 50 लाख से ऊपर की राशि शासन से तनख्वाह के रूप में उन्हें प्राप्त हुआ है हर्षिता ने उपस्थित सभी लोगो से पूछा कि क्या किसी भी लोगो को विधायक के द्वारा अपने मानदेय की राशि से कोई लाभ मिला है जिस पर भीड़ ने कोई भी मदद मिलने से इंकार किया।आंदोलन में तखतपुर विधानसभा के आवास के हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

तखतपुर विधायक का अधिकृत प्रतिनिधि कौन ?
काला झण्डा सौपने को लेकर चलती रही तकरार:- घेराव पश्चात हर्षिता पाण्डेय ने काला झण्डा देने विधायक को बुलाने की बात कही जिस पर विधायक के रायपुर में होने की जानकारी होने पर हर्षिता ने आधिकारिक विधायक प्रतिनिधि को झण्डा सौपने की बात कही उनके स्थान पर प्रदेश सचिव आशिष सिंह ने काला झण्डा खुद को सौपने की बात कही जिस पर विधायक प्रतिनिधि को ही झण्डा देने पर भीड़ अड़ी रही आखिरकार नगर पालिका तखतपुर के पार्षद कैलाश देवांगन को झण्डा सौपा l

विधानसभा स्तरीय आंदोलन में मुख्य रूप से मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी, महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय,गोसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री विश्वेश्वर पटेल,ज़िला महामंत्री घनश्याम कौशिक , जीवन पाण्डेय,दीपमाला कुर्रे,प्रवीण दुबे ,त्रेतानाथ पाण्डेय ,बी आर महोबिया , संतोष कश्यप, अनिल सिंह ठाकुर,प्रदीप कौशिक,विवेक पाण्डेय,ऋषिमुनि पटेल,नैनलाल साहू ,हरीश तिवारी, विनोद यादव,प्यारेलाल जायसवाल, अश्वनी साहू ,धनंजय गोस्वामी,राजा दुबे ,ईश्वर देवांगन, शिव देवांगन, कृष्णकुमार साहू, ललिता कश्यप,अजय यादव,दिलीप कोरी ,कोमल ठाकुर, नूरीता कौशिक,अजय यादव,लव पाण्डेय,विश्वनाथ यादव, कुसुम-महाबली कोसले ,चन्द्रकांत दिवेदी,प्रतिभा-काशी देवांगन,पुष्पा रतरे, राजअभिषेक पाण्डेय,रामचरण वस्त्रकार,रामाधार साहू, दिनेश पाण्डेय,रामशरण यादव ,सरज़ू यादव ,ओमकर सोनी,छेदीलाल रात्रे , संतोष ध्रुव , डॉ पाली,राजेश सोनी, केशव शर्मा ,ज्ञान सिंह प्रीतम कश्यप, सूर्या कश्यप,रुपेश देवांगन, राकेश तिवारी,प्रीतम कश्यप,बिहारी साहू,बिरज यादव , रघुवीर सिंह ठाकुर, उमाशंकर कौशिक अजय यादव ,अमित यादव,इस्लाम अंसारी,गिरीश गोस्वामी ,रमेश कौशिक मनोज साहु संदीप सोनवानी रामनरेश वस्त्रकार नितेश यादव धमेन्द्र कौशिक राघवेन्द्रअवस्थी सुनील साहु अन्नू कैवर्त रघुनाथ प्रजापति जोगेन्दर साहु श्रवण यादव ज्योति यादव दीपक यादव राकेश साहु जागेश्वर साहु,अशोक कौशिक, राजेश चौबे , जनक प्रजापति ,लालजी यादव , श्यामता कौशिक ,गजानंद कौशिक,दिलीप यादव दिनेश यादव दिनेश साहू रामवृक्ष साहू विनय साहू पूनम साहू मनीष केवट घनश्याम कौशिक सुरेश साहू शिव यादव, ओम प्रकाश, कौशिक,सुनील यादव, अंकित मिश्रा, सुनील साहू, देवदत्त, बसंत यादव तुलसी साहू दीपक यादव ढोलू यादव बसंत यादव साहू सीताराम साहू दीपक कुमार साहू पप्पू यादव तुलसी साहू सुरेश साहू मनोज यादव कमलेश गोपाल साहू राजू श्रीवास मुकेश कौशिक धर्मेंद्र कौशिक अशोक सोनवानी अक्षय कुमार राजेश कुमार सोनवानी गोवर्धन यादव नयापारा कुमंज डाहिरे मोहित डाहिरे बसंत बंजारे हरी बंजारे जितेंद्र बंजारे।

मंगला पाण्डेय, ललिता यादव, लक्ष्मी साहू ,रमा कश्यप, श्यामा रामानंदी,तिजिया बाई, सोनकुवार यादव,तिजमती, प्रतिभा यादव ,ललिता वस्त्रकार ,लता कश्यप,रेखा वस्त्रकार आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *