Bilaspur 30/01/2023
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि भूपेश सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एसीबी और ईओडब्ल्यू कोई कार्रवाई नहीं कर है। एसीबी/ईओडब्ल्यू पर मुख्यमंत्री का नियंत्रण है, इसलिए भ्रष्टाचार के जितने भी मुद्दे अब तक सामने आए है, उसे लेकर लोक आयोग और फिर न्यायालय की शरण में जाएंगे। श्री साव ने यह बातें रविवार को बिलासपुर भाजपा कार्यालय में आयोजित भाजपा आरटीआई प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कही। श्री साव की मौजुदगी में दोपहर 12 बजे कार्यसमिति की बैठक का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यसमिति में प्रदेशभर से प्रकोष्ठ के करीब 150 पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में सबसे पहले प्रकोष्ठ के कार्यों की समीक्षा की गई, आरटीआई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान श्री साव ने प्रकोष्ठ को आगामी 10 माह की कार्ययोजना बनाने और उस पर कार्य करने का निर्देश दिया। कार्यसमिति की बैठक में प्रकोष्ठ के विधिक टीम के अधिवक्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यसमिति के दूसरे सत्र में पूर्व पार्टी उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी , पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, जिला प्रभारी मोतीलाल साहू, प्रकोष्ठ के प्रभारी निरंजन सिन्हा शामिल हुए। पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने भी प्रकोष्ठ के कार्यों की समीक्षा कर आने वाले समय में किस तरह सरकार के खिलाफ निकाले गए भ्रष्टाचार के मुद्दों को जनता के बीच ले जाने है, इसे लेकर मार्गदर्शन किया।
कार्यसमिति की बैठक में मुख्यरूप से प्रदेश संयोजक डॉ विजयशंकर मिश्रा, सह संयोजक श्री संजय कोपुलवार , कार्यालय सह प्रभारी पेशीराम जायसवाल, मुकेश तिवारी ,ओम पी साहू, अखिलेश साव, सौरभ दुबे,बिलासपुर जिला संयोजक श्री लोकेशधर दीवान , वैभव वैष्णव, जयराम दुबे, आलोक दुबे, रूपेश जैन, प्रीतम सिन्हा, यजुवेंद्र सिंह, अंकित द्विवेदी, दीपक दत्ता , अशोक मानिकपुरी, कपिल नारायण पटेल सहित प्रकोष्ठ के बड़ी संख्या में प्रकोष्ठ के भिन्न जिलों से आए प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी मौजूद थे।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..