बिलासपुर 27 सितम्बर 2022
कोनी स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 30 सितम्बर को प्लेसमेण्ट कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप सवेरे 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा। कैंप में निजी प्रतिष्ठान खुशियों का नया पता प्रा.लि. द्वारा 5 पदों, कैरियर पावर अड्डा 24×7 द्वारा 6 पदों एवं रीइंडिया टेक्नोलॉजी सर्विस प्रा.लि. द्वारा 29 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। इनमें टेलीकालर 5 पद, रिस्पेशनिस्ट 1 पद, ऑफिस ब्वाय या गर्ल 2 पद, काउंसलर कम टेलीकालर 3 पद, सेल्स एण्ड मार्केटिंग 1 पद, सेल्स ऑफिसर 25 पद और सेल्स मैनेजर के 3 पद शामिल है। टेलीकालर, रिस्पेशनिस्ट, काउंसलर कम टेलीकालर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, सेल्स मैनेेजर के लिए निर्धारित योग्यता ग्रेज्युशन, सेल्स ऑफिसर के लिए 12 वीं और ऑफिस ब्वाय या गर्ल के लिए 10वीं अथवा 12वीं निर्धारित किया गया है। कैंप में भागीदारी के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2024.12.25भाजपा कार्यालय में मनाया गया अटल बिहारी वाजपाई की जयंती
- बिलासपुर2024.12.25मुख्यमंत्री की घोषणा पर जिला प्रशासन ने किया तेजी से अमल
- बिलासपुर2024.12.24केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल की भेंट
- छत्तीसगढ़2024.12.24भूपेश सरकार में राजीव युवा मितान क्लब की आड़ में सरकारी धन की हुई लूट : सुशांत शुक्लाhttps://youtu.be/sFh7pDXQHTA?si=02hNOHwTzyJkVluf