बिलासपुर/बेलतरा
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने विष्णु देवसाय सरकार के नेतृत्त्व में सुशासन मे एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बेलतरा विधानसभा के लखराम ग्राम पंचायत के हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड में आयोजित महतारी वंदन हितग्राही सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर सभी माताओं – बहनों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक सुशांत शुक्ला का स्वागत करते..
इस अवसर पर विधायक सुशांत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू होने से महिलाओं में आत्मविश्वास जगा है। जब माताएँ बहनें सशक्त होती हैं, तो पूरा परिवार सशक्त होता है। इसलिए, डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता हमारी माताओं-बहनों का कल्याण है। उन्होंने कहा कि माताओं-बहनों का आशीर्वाद ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार और भाजपा को काम करने की शक्ति प्रदान कर रहा है। महतारी वंदन योजना के कारण माताओं-बहनों की आँखों में दिख रही स्वाभिमान की चमक भाजपा और प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा संतोष है।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, विधायक प्रतिनिधि उमेश गौरहा,मंडल अध्यक्ष मनीष कौशिक,मणिदास मानिकपुरी,परियोजना अधिकारी उमाशंकर अनंत सहित समस्त महिलाएं उपस्थित हुए।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2024.12.23विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया गया
- कोरबा2024.12.23प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के ननकीराम राम कँवर संयोजक व राजेश यादव को सह-संयोजक बनाया गया
- बेलतरा2024.12.23जब माताएँ बहनें सशक्त तो पूरा परिवार सशक्त होता है महतारी वंदन योजना के कारण माताओं-बहनों की आँखों में दिख रही स्वाभिमान की चमक :विधायक सुशांत शुक्ला
- बिलासपुर2024.12.23जिला विभाजन घोषणा के साथ जिला अध्यक्ष के नाम पर हुई रायशुमारी