मतदाता अभिनंदन समारोह में भाजपा नेताओं ने जताया जनता का आभार

मतदाता अभिनंदन समारोह में भाजपा नेताओं ने जताया जनता का आभार

बिलासपुर

आज सरकंडा स्थित खेल परिसर में विधानसभा बेलतरा अंर्तगत भारतीय जनता पार्टी ने मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया इसमें ग्रामीण मध्य और शहरी क्षेत्र के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के महापुरुषों की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया समारोह में प्रमुख अभ्यागत के रूप उपस्थित केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि बेलतरा की जनता का मै बहुत ही आभारी हूं जिन्होंने मुझे अपने विधानसभा क्षेत्र से एक बड़ी अंतर से विजयी बनाया विगत साठ साल बाद ऐसा अवसर पहली बार आया जब किसी पार्टी को अपने काम के आधार पर लगातार तीसरी बार दिल्ली की सत्ता में सरकार बनाने का मौका मिला ऐसा ऐतिहासिक परिणाम आपके परिश्रम और पार्टी के प्रति आपकी निष्ठा के फलस्वरूप प्राप्त हुआ है श्री साहू ने कहा कि दिल्ली की नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने विगत दस वर्षों में की लोगो के जीवन संवारने का काम किया उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन पर काम किया गरीब जनता के लिए शौचालय उपलब्ध कराया जनधन खाते के माध्यम से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर कर हितग्राहियों को बिचौलियों से मुक्ति दिलाया देश की गृहणियों के निः शुल्क उज्जवला गैस सिलेंडर योजना बनाई जब मोदी जी की सरकार आती है तो गरीबों को मुफ्त राशन की व्यवस्था मिलती है जब मोदी की सरकार आती है तो गरीब जनता को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है यही नहीं जब मोदी जी की सरकार आती है तो देश हित में बड़े बड़े फैसले लिए जाते हैं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि देश में दो निशान दो विधान दो प्रधान की व्यवस्था पर अंकुश लगाते हुए श्री मोदी जी धारा 370 के कलंक को कश्मीर से समाप्त कर दिया मुस्लिम महिलाओं को राहत देने तीन तलाक के विरुद्ध कानून लाया गया नागरिकता संशोधन विधेयक पारित किए गए और यह सभी दुर्लभ कार्य आपके समर्थन आपके आशीर्वाद से संभव हो सका जिसके लिए आप सभी अभिनन्दन के योग्य है

*बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक* ने कहा की हम बेलतरा के साथ पूरे बिलासपुर लोकसभा के मतदाताओं का अभिनंदन करते हैं हम 1996 से लगातार बिलासपुर से भाजपा का सांसद बनाते आए हैं लेकिन इस बार हमारे लोकसभा सदस्य को मोदी जी के मंत्री मंडल में स्थान प्राप्त हुआ है यह आप जैसे जागरूक मतदाताओं के परिश्रम का परिणाम है हम बिलासपुर लोकसभा को लगातार रिकार्ड मतों से जीतते आ रहे है हमारे क्षेत्र के जुझारू कार्यक्रता जिन्होंने हर चुनाव में पार्टी के पक्ष में बेहतर परिणाम दिए हैं जिन्होंने सांसद दिए विधायको का चुनाव किए महापौर और जिला के प्रतिनिधि दिए अब आने वाला चुनाव कार्यक्रताओं का चुनाव है श्री कौशिक ने कार्यक्रताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सब अपना कमर कस लीजिए आने वाले निकाय और पंचायतों के चुनाव में आपको जनप्रतिनिधि बनाने भाजपा के सभी दिग्गज नेता संघर्ष करेंगे अपनी ताकत झोकेंगे
*भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी* ने कहा कि आपके प्रयासों से देश और प्रदेश में अब डबल इंजन की सरकार है जिसने छः महीने के कम अंतराल में काम कर के बताया है मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में साय साय काम हो रहे हैं बड़े बड़े योजनाओं का संचालन किया जा रहा है 3100 रूपए की दर से किसानों की धान खरीदी की गई किसानों को दो साल का बोनस दिया गया महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की सत्तर लाख महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए देने का काम छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार कर रही है

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला* ने कहा कि बेलतरा व पूर्व की सीपत विधानसभा की जनता जिन्होंने अक्सर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनादेश देने का काम किया है ज्यादातर मौके पर चाहे वह लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा चुनाव भाजपा प्रत्याशी को ही अपना समर्थन दिया है प्रतिकूल परिस्थितियों में भी उन्होंने कभी हमे निराश होने नही दिया आपने अपना कर्तव्य पूरे निष्ठा से पालन किया अब हमारी बारी है क्षेत्र का समुचित विकास हो शासकीय योजनाएं जन जन तक पहुंचे जनमानस के काम हो यह अब हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है जिसे पूरा करने हमारी सदैव ही प्रतिबद्धता रहेगी मंच पर मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह पूर्व विधायक डा कृष्णमूर्ति बांधी जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत प्रदेश प्रवक्ता हर्षिता पांडे महामंत्री मोहित जयसवाल गुलशन ऋषि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया ने की
इस अवसर पर विजय धर दीवान शंकर दयाल शुक्ला डा तिलक साहू उमेश गौरहा अवधेश अग्रवाल विक्रम सिंह राजेंद्र अग्रहरी अनिल पांडे राजेश सूर्यवंशी निखिल केशरवानी ओमप्रकाश मेहरा रूपाली अनिल गुप्ता हेमंत मरकाम संतोष दुबे पुरुषोत्तम पटेल विष्णु यादव धनंजय त्रिपाठी लक्ष्मी कश्यप जनक देवांगन रामनिवास शास्त्री किशोर बंजारे जीतू साहू दारा सिंह गंगा साहू योगेश्वर दुबे भगवती साहू ओमप्रकाश देवांगन ऋषभ चतुर्वेदी पेशिराम जयसवाल राज कैवर्त्व सोनू धीवर मनीष कौशिक मनीराम ध्रुव राजेंद्र साहू यश देवांगन यास्मीन खान शुशील राव शैल भोई रुक्मणि साहू शकुंतला काछी रेखा सूर्य सुनीता साहू रीना झा धनमत पटेल सहित कार्यकर्ता व मतदाता उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *