उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण कार्य का किया शुभारंभ

उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण कार्य का किया शुभारंभ


बिलासपुर, 25 फरवरी 2024

उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव ने आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण के जिला स्तरीय अभियान का शुभारंभ किया। उन्हें 1 मार्च से इस नये राशनकार्ड के आधार पर उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न मिलेगा। उप मुख्यमंत्री ने बिलासपुर शहर सहित तखतपुर एवं बिल्हा ब्लाॅक के 50 से अधिक महिला हितग्राहियांे को नये कार्ड वितरित कर शुभकामनाएं दी। नये राशनकार्ड पाकर महिलाओं के चेहरों में खुशी छा गई। कलेक्टर श्री अवनीश शरण, निगम आयुक्त श्री अमित कुमार,एडीएम शिवकुमार बनर्जी, निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री राजेश सिंह सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि जिले में 5 लाख 38 हजार 311 राशन कार्ड हैं। इनमें से 4 लाख 55 हजार कार्ड नवीनीकृत हो चुके हैं। कुल राशन कार्ड के 85 प्रतिशत का नवीनीकरण किया जा चुका है। राज्य सरकार ने बचे हुए हितग्राहियों को मौका देते हुए आगामी 15 मार्च तक नवीनीकरण की तिथि बढ़ा दी है। जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद श्री साव का यह पहला सरकारी कार्यक्रम था। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि आगामी 8 मार्च को महतारी वंदन योजना के तहत पहली किस्त की राशि महिलाओं के खातों में जमा की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जबसे नयी सरकार बनी हैं, तबसे मादी जी की गारण्टी के अनुरूप जनहित में बड़े-बड़े फैसले ले रही है। सरकार गठन के तेरह दिन बाद हमने 25 दिसम्बर को किये गये वादे के अनुरूप 3716 करोड़ की राशि उनके खातों में डाली। इन योजनाओं से लोगों की आमदनी बढ़ी है और उनके जीवन स्तर में बदलाव परिलक्षित हो रहा है।

कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने कहा कि आज अंत्योदय एवं प्राथमिकता वाले राशन कार्डों का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 4.23 लाख आवेदन मिले हैं। सबकी पोर्टल में एण्ट्री हो चुकी है। आगामी 1 मार्च को पात्र हितग्राहियों की लिस्ट प्रकाशित की जायेगी। नये राशनकार्ड के मुखपृष्ठ पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल के फोटो हैं। कार्ड में वन नेशन , वन राशन कार्ड, ईपाॅश मशीन, लोक सेवा गारण्टी 2011, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, फोर्टिफाईड चावल, शिकायत एवं निवारण संबंधी जानकारी शामिल हैं। खाद्य नियंत्रक श्री अनुराग भदौरिया ने बैठक में राशन कार्ड नवीनीकरण अभियान की प्रगति से अवगत कराया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *