कौशल्या देवी मंदिर ‘कोसला’ में किया गया मां सरस्वती की पूजन कार्यक्रम

कौशल्या देवी मंदिर ‘कोसला’ में किया गया मां सरस्वती की पूजन कार्यक्रम

कोसला/पामगढ़/जांजगीर-चांपा

14 फ़रवरी बुधवार को माता कौशल्या जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कोसला के महामाया मंदिर एवम कौशल्या माता मंदिर परिसर में ‘बसंत पंचमी’ एवम भगवती सरस्वती पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में वाद्य यंत्रों और शास्त्र पूजा में श्रीरामचरित मानस का पूजन हुआ जो कि माता सरस्वती का ही स्वरूप है।

साथ ही भक्तों द्वारा मां सरस्वती जी के सुन्दर भजन गायन किया गया।

इस सुअवसर पर अशोक कुमार साहू, विनोद कश्यप, भागवत धीवर, सीताराम पटेल, संतोष पटेल, तेजराम कश्यप, मोहन केंवट, आनंद सिंह कंवर, हुलेश साहू एवं गौरव तिवारी श्रद्धालुजन मौजूद रहे। "शास्त्रों के अनुसार आज के दिन सरस्वती शयन भी होता है इसके अंतर्गत तीन दिन तक शास्त्रों को आराम दिया जाता है।"

इसी वजह से आज से तीन दिन तक महामाया मंदिर ‘कोसला’ में श्रीरामचरित मानस का पाठ नहीं होगा, उसके बाद फिर से जो प्रतिदिन 5 दोहा गायन का क्रम भक्तों द्वारा लगातार पिछले 5 वर्षो से चल रहा है प्रारंभ हो जायेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *