जाम के कारण खरीदी केन्द्र बंद करने की नौबत ना आए, उठाव कार्य में लायें तेजी

जाम के कारण खरीदी केन्द्र बंद करने की नौबत ना आए, उठाव कार्य में लायें तेजी


बिलासपुर, 10 जनवरी 2024

कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा है कि जाम के कारण एक भी धान खरीदी केन्द्र बंद होने की नौबत नहीं आने चाहिए। बफर लिमिट को पार कर जाम की स्थिति की संभावना वाले केन्द्रों से धान उठाव कार्य में तेजी लाया लाएं। उन खरीदी केन्द्रों की पहचान कर ज्यादा संख्या में राईस मिलर्स के लिए डीओ काटा जाये, ताकि धान खरीदी के लिए केन्द्र में जगह बन सके। श्री शरण आज शाम अपने कार्यालय कक्ष में अफसरों की बैठक लेकर धान खरीदी अभियान की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार इस साल 31 जनवरी तक खरीदी की सीमा तय की गई है। इस अवधि में अवकाश को छोड़कर अब केवल 12 खरीदी दिवस खरीदी के लिए शेष रह गये हैं। खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 10 तारीख तक धान खरीदी के कुल लक्ष्य का 68 प्रतिशत खरीदी कर लिया गया है। जिले का इस साल का खरीदी लक्ष्य 6 लाख 20 हजार मीटरिक टन के विरूद्ध अब तक 4 लाख 21 हजार मीटरिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। प्रतिदिन लगभग 20 हजार मीटरिक टन की आवक हो रही है। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी अभियान में वास्तविक किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने चाहिए। वहीं बिचौलिया अथवा दलाल किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया, उप पंजीयक सहकारिता श्रीमती मंजू पाण्डेय,जिला सहकारी बैंक के सीईओ श्री प्रभात मिश्रा सहित मार्कफेड एवं नान के अधिकारी मौजूद थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *