मुख्यमंत्री साय ने कहा कि 3100 के भाव में धान का दाम मिलेगा यह राशि किसानों को एक मुश्त मिलेगी..

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि 3100 के भाव में धान का दाम मिलेगा यह राशि किसानों को एक मुश्त मिलेगी..


बिलासपुर, 8 जनवरी

भाजपा का संभाग स्तरीय कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह आज पुलिस परेड मैदान बिलासपुर में संपन्न हुआ । समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय,प्रदेश प्रभारी श्री ओम माथुर,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण देव, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, श्री विजय शर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। सबने भाजपा के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं का पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया ।इस अवसर पर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के पथरिया मंडल के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों के जोगी कांग्रेस व कांग्रेस के लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया ।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा की प्रभारी श्री ओम माथुर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत हुई है। 46% से ज्यादा वोट बीजेपी को विधानसभा चुनाव में प्राप्त हुआ है। समाज के सभी वर्गों का सहयोग हमें मिला है ।उन्होंने कहा कि अभी सरकार को एक महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और हम मोदी जी की गारंटी के बड़े वादों को पूरा कर लिए हैं ।उन्होंने कहा कि राज्य कैबिनेट की प्रथम बैठक में 18 लाख गरीब लोगों को आवास स्वीकृत किया है ।हमने 2 साल का बकाया बोनस भी अटल जयंती पर किसानों को दिया। राज्य के 12 लाख से ज्यादा किसानों को 3716 करोड़ से ज्यादा का बोनस उनके खाते में अंतरित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ पीएससी ने पिछले साल हमारे मेहनतकश बेटा बेटियों के साथ खिलवाड़ किया था। इसकी सीबीआई जांच की अनुशंसा हमने कर दी है ।उन्होंने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत भी जल्द ही एक हजार रुपए विवाहित महिलाओं के खाते में डाले जाने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 3100 के भाव में धान का दाम मिलेगा ।यह राशि किसानों को एक मुश्त मिलेगी ।श्री साय ने कहा कि मोदी की गारंटी के एक-एक वादे हम अपने कार्यकाल में पूरा करेंगे ।उन्होंने कार्यकर्ताओं को सभी 11 सीटों को जीतकर मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने की अपील की।

छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी श्री ओम माथुर ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रणाम करते हुए कहा कि जब मैं पहली बार प्रभार मिलने के बाद छत्तीसगढ़ आया तो लोग कहते थे कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में तो सरकार बन सकती है लेकिन छत्तीसगढ़ में नहीं लेकिन जब मैं राज्य का दौरा किया। कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली तो सरकार के प्रति इतना गुस्सा था कि मुझे विश्वास हो गया कि सरकार बना लूंगा । उन्होंने कहा कि हमें छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटेंजितनी है आगे 3 महीने तक हम ना सोएंगे ना बैठेंगे ना विश्राम करेंगे काम करेंगे ताकि मोदी जी की सरकार केंद्र में फिर बन सके पूरी दुनिया मोदी जी की को मानने लगी है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण देव ने कहा जिस तरह आप लोग निष्ठा पूर्वक दिन-रात एक कर राज्य सरकार बने हैं इस तरह काम कर हमें मोदी जी को जिताना है हमने जनता से डबल इंजन की सरकार की बात कह कर सत्ता में आए हैं और यह तभी संभव होगा जब हम अपने यहां से सभी 11 सीटे जीत कर मोदी जी के नेतृत्व फिर से केंद्र में सरकार बनाएंगे। समारोह को उपमुख्यमंत्री द्वारा विजय शर्मा एवं अरुण साव ने भी संबोधित किया। श्री अरुण साव ने कहा की कार्यकर्ताओं की मेहनत से हमें छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जीत मिली है ।आपने बहुत संघर्ष किया उत्पीड़न झेली, लाठी खाई तभी सरकार बन पाई है । सत्ता हमारे लिए लोगों की सेवा का एक जरिया भर है। हम जनता का काम करते रहेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *