आई एम ए बिलासपुर के अध्यक्ष चुने गए डॉ अखिलेश देवरस

आई एम ए बिलासपुर के अध्यक्ष चुने गए डॉ अखिलेश देवरस

बिलासपुर

वर्ष 2024 के लिए आज संपन्न हुये चुनाव में डॉ अखिलेश देवरस निर्विरोध अध्यक्ष एवं सचिव पद हेतु डॉ सौरभ लूथरा चयनित किये गये ।

चुनाव अधिकारी डॉ के के जायसवाल के द्वारा चुनाव संपन्न कराया गया । उपाध्यक्ष पद हेतु डॉ एन के मोटवानी , डॉ संगीता शर्मा , एवं डॉ श्रीकान्त गिरी चुने गये । कोषाध्यक्ष पद हेतु डॉ संतोष गेमनानी तथा डॉ अपूर्व सिंह ठाकुर एवं डॉ श्वेता घाटगे सहसचिव पद पर चुने गये ।
एग्जीक्यूटिव सदस्यों में डॉ राम कश्यप , डॉ पवन गुप्ता ,डॉ सुनील केडिया, डॉ आशीष जायसवाल ,डॉ प्रिया मिश्रा , डॉ स्वाति खापर्डे , डॉ सिद्धार्थ वर्मा ,डॉ अमित सोनी , डॉ कुमार देबशीष और डॉ प्रणव अंधारे चुने गये । वर्ष 2025 के लिये डॉ मनीष बुधिया को अध्यक्ष चुना गया ।नई कार्यकारिणी अपना कार्य 1 जनवरी 2024 से प्रारंभ करेगी । कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष के लिए होगा ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *