बिलासपुर29/04/021 भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि कोरोना पर अंकुश लगाने के लिये गांवों के स्तर पर कोई तैयारी नही है। जिसके कारण ही लगातार कोरोना का विस्तार हो रहा है। मौत के मामले भी बढ़ते ही जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर ग्राम पंचायत में एक कोरोना मुक्ति किट देना चाहिये। जिस पर आक्सीमीटर से लेकर थर्मामीटर व आवश्यक दवा सहित कोरोना के आवश्यक गाईड लाइन की पूरी जानकारी हो।
इस किट के उपल्बध होने पर किसी कोरोना के संग्धिद को तत्काल उपाचार के लिये आवश्यक जानकारी मिल जायेगी। जिससे की बेहतर उपाचार के लिये चिकित्सीय दल में मदद जल्द मिल पायेगा। उन्होंने का कि गांवों में हलात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। प्रदेश सरकार की ओर से कोई भी जरूर कदम नही उठाये जा रहे कि कोरोना पर अंकुश लगाया जा सके। गांवों में सही समय पर उपचार के आभाव में मौत की संख्या अधिक हो रही है। जो सरकार के आकड़े में शामिल नही होता है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के गाइडलाइन के हिसाब से कोरोना की लड़ाई के लिये गांव के स्तर पर तैनात मितानी स्वास्थ्य सेविकाओं को भी कोरोना के लड़ाई के हिसाब से भी ऑनलाइन प्रशिक्षण देना चाहिये।भाजपा प्रदेश महामंत्री सवन्नी ने कहा कि गांवों में परिस्थियां लगातार भयवाह होती जा रही है। प्रदेश सरकार का जरा भी ध्यान गांवों की ओर नही है। जिसके कारण ही परिस्थियां लगागार बिगड़ती जा रही है। इसके साथ ही गांवों में टीकाकरण अभियान को जनअभियान बनाने की जरूरत है। जो हमारे पास इस समय पर संजीवनी की तरह है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2024.12.23जिला विभाजन घोषणा के साथ जिला अध्यक्ष के नाम पर हुई रायशुमारी
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष2024.12.23महतारी वंदन से महिलाओं का आत्मविश्वास उभर कर सामने आया है : कौशिक
- बेलतरा2024.12.22विधायक सुशांत बनें जेडआरयूसीसी के सदस्य,रेल सेवा संबंधित विषयों पर देंगे सुझाव
- बेलतरा2024.12.22महतारी वंदन छत्तीसगढ़ की मातृ-शक्ति की आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में क्रांतिकारी पहल है : भाजपा