भाजपा ने नामांकन रैली में दिखाई ताकत प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

भाजपा ने नामांकन रैली में दिखाई ताकत प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

नगर निगम बिलासपुर चुनाव को लेकर आज भाजपा के महापौर प्रत्याशी एवं पार्षद प्रत्याशियों ने सामूहिक रूप से रैली निकाल कर नामांकन दाखिल किए शास्त्री स्कूल मैदान से निकली रैली में भाजपा प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ चुनावी जलसा किया भाजपा के इस रोड शो में जिले के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत कर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 11.00 बजे से भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ शास्त्री मैदान में एकत्रित होकर जिला के विधायकों की अगुवाई में ठोल ताशों के साथ जिला क्लेटोरेट परिसर के लिए रवाना हुए रास्ते भर हाथ में भाजपा का झंडा लहराते हुए कार्यकर्ता और भाजपा नेत्रियों ने पूरे शहर को चुनावमय कर दिया नामांकन रैली के लिए सभी पार्षद प्रत्याशियों ने अपने वार्डों से बड़ी संख्या में समर्थक जुटाए हुए थे जिनमें महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या देखने को मिली युवा कार्यकर्ताओं ने चौक चौराहे पर फटाखों की लडिया जला कर वातावरण को और भी उत्साह से भर दिया जगह जगह रैली की स्वागत हुई प्रत्याशियों पर पुष्प वर्षा किए गए

*तीसरी सरकार बना कर देना है बिलासपुर के विकास को गति-धरमलाल कौशिक*

नेहरू चौक में नामांकन रैली को संबोधित करते हुए बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि नामांकन रैली में निगम क्षेत्र के अनेकों मोहल्ले और कॉलोनी से आए कार्यकर्ताओं का उत्साह देख कर लग रहा है कि हम किसी विजय रैली में आए हैं हमारी एक सरकार मोदी जी की दिल्ली में है और प्रदेश में विष्णुदेव साय नेतृत्व वाली दूसरी सरकार है अब हमे तीसरी सरकार बना कर विकास की गति को दिशा देना है भाजपा के कार्यकाल में जो हमने विकास की बुनियाद रखी थी कॉन्ग्रेस सरकार बनते ही उसका पहिए थम गए थे अब समय आ गया है आपके सब के सहयोग और आशीर्वाद से बिलासपुर में महापौर बनाएंगे ज्यादा से ज्यादा भाजपा पार्षदों को जिताएंगे और नगर निगम में अपनी सरकार बना कर नरेंद्र मोदी जी के विजन को पूरा श्री कौशिक ने कहा कि चुनाव के पहले हमने अपने संकल्प पत्र में 18 लाख आवास की घोषणा की थी आज दिनांक तक हमने हम 14 लाख प्रधानमंत्री को स्वीकृति दे कर राशि जारी कर चुके हैं हमने जो वादा किया उसे निभाया महतारी बंधन की 11वीं किश्त की राशि हमारी बहनों के खातों में चली गई है भूमिहीन लोगों को सालाना 10000 हजार रुपए देने की योजना पूरी तरह से तैयार है श्री कौशिक ने कहा कि मैं आपसे अपील करना चाहता हूं 11 तारीख को जब मतदान होगा और 15 तारीख को जब हमारे नतीजे आएं तो कमल ही कमाल दिखना चाहिए चाहिए

*कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के पटवारी को बनाया महापौर प्रत्याशी-अमर अग्रवाल*
बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि जब हमारे शहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के 100 स्मार्ट सिटी में शामिल किया बिलासपुर की जनता गौरव महसूस कर रही थी सन 2017 में यह शहर स्मार्ट सिटी के रूप में घोषित हुआ तब के समय दुर्भाग्य से कांग्रेस सरकार थी एक हजार करोड़ रूपया मोदी जी ने दिया 3000 करोड़ खर्च कर इस शहर को देश के मानचित्र में लाना था परन्तु वह काम इन कांग्रेसियों कारण पीछे रह गए केंद्र सरकार ने अमृत मिशन के नाम से 400 करोड़ की योजना देकर प्रदेश विकास की गति देने का प्रयास किया लेकिन यह महत्वकांक्षी योजना को भी इन कांग्रेसियों ने भ्रष्टाचार के परवान चढ़ा दिया चढ़ा आज कांग्रेस के पूर्व मंत्री,उस समय के प्रभावशाली अफसर सारे के सारे जेल में हैं वह तो केवल मोहरें हैं असली चेहरा भ्रष्टाचारी जिसके नेतृत्व में यह प्रदेश पीछे चला गया वह अभी बाकी है हम सबको सावधान रहना पड़ेगा कांग्रेस ने बिलासपुर महापौर पद के लिए ऐसे प्रत्याशी का चुनाव किया है जो भ्रष्टाचारियों का पटवारी है कांग्रेस की मंशा बिलासपुर को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाना है कांग्रेस शासन काल में अवैध कब्जों को खुली छूट देने वालों का कांग्रेस का यह प्रत्याशी संगवारी है जिस भू माफिया के संरक्षण में बिलासपुर का विकास अवरूद्ध हुआ इस भ्रष्टाचारी व्यक्ति को खुल्ला खेल करने कांग्रेस ने आगे किया है वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने विनम्र और संगठन में काम करने वाली महिलामोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रही पूजा विधानी को प्रत्याशी बनाया है अब बिलासपुर की जनता नरेंद्र मोदी जी के संकल्पों को पूरा करने ऐसा जनादेश देने जा रही है जिससे हमारा यह शहर देश के स्मार्ट सिटी में गिना जाए

*कांग्रेस ने डुबोया अब हम ही संवारेंगे-सुशांत शुक्ला*

कांग्रेस की कारगुज़ारियों ने बिलासपुर के विकास को बाधित किया भारतीय जनता पार्टी ने जिस नेक नियति से इस प्रदेश में विकास की बुनियाद को रखी कांग्रेस ने सत्ता में आते ही इसे भ्रष्टाचार में डुबो दिया इस शहर को कांग्रेस के दबंगों ने चरागाह बना कर अपने पैरों तले रौंदा पूरे समय अराजकता की पराकाष्ठा रही केंद्र पोषित स्मार्ट सिटी के राशि की बंदर बांट हुई शहर को सालों पीछे ढकेल दिया गया अब समय आ गया है उठ खड़े होने का समय है हमने ही बनाया है हम ही संवारेंगे के संकल्पों को फलीभूत करने का इस चुनाव में हम भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जीत दिला कर बिलासपुर के इतिहास में एक नई इबारत लिखने जा रहे हैं
नामांकन रैली में डिप्टी सीएम अरुण साव बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी जिलाध्यक्ष डॉ कृष्णमूर्ति बांधी मोहित जायसवाल दीपक सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी सहित भाजपा पार्षद प्रत्याशि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *