बिलासपुर
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक जी के बड़े सुपुत्र डॉ. देवेंद्र कौशिक जी युवा भाजपा नेता बिल्हा विधानसभा ने किया 60 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड ग्राम पंचायत कड़ार के आश्रित ग्राम भाठापारा मे भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर सेवार सोसायटी के अध्यक्ष श्री हेमेंद्र दीक्षित जी, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार कौशिक जी
, श्री दिनेश पाण्डेय जी मंडल महामंत्री एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता, जनपद सदस्य एवं सभापति श्रीमती भारती रजक जी, पूर्व अध्यक्ष बोदरी मंडल पेंगन वर्मा जी, प्रदेश प्रतिनिधि श्री संतोष वर्मा जी, इकाई अध्यक्ष श्री मनीष दुबे जी, उपसरपंच श्री नारायण वर्मा जी, कड़ार सोसायटी के अध्यक्ष श्री संजय दुबे जी, श्री शत्रुहन वर्मा जी, श्री तेजराम वर्मा जी, श्री रामशरण वर्मा जी, श्री जगदीश वर्मा जी, श्री मयाराम वर्मा जी, श्री अवधराम वर्मा जी, श्री सुनील वर्मा जी एवं ग्राम कड़ार एवं भाठापारा के काफी ग्रामीणजन एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.02.12लोफन्दी में पीड़ित परिवार से मिले सुशांत शुक्ला,दिए जांच के आदेश
बिलासपुर2025.02.08ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा 31 बटुकों का पूरे विधि विधान से हुआ उपनयन संस्कार
बिलासपुर2025.02.06राज्य महिला अध्यक्ष किरणमयी नायक पर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने का आरोप
छत्तीसगढ़2025.02.02भाजपा कि हैट्रिक जीत निश्चित है : कौशिक